उपेन्द्र कुशवाहा का दावा, कहा- 'बिहार की 40 सीटों पर जीतेंगे NDA उम्मीदवार'

एक तरफ जहां 500 साल का इंतजार खत्म होने के साथ ही पूरा देश राममय हो गया है, वहीं दूसरी तरफ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या जाने के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गोपालगंज पहुंचे.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Upendra Kushwaha

उपेन्द्र कुशवाहा( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand )

Bihar Politics News: एक तरफ जहां 500 साल का इंतजार खत्म होने के साथ ही पूरा देश राममय हो गया है, वहीं दूसरी तरफ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या जाने के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान वे प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार के आवास शाही सदन पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, उसका साक्षी बनना है, जिसको अवसर मिला है, फिर भी नहीं जा रहे हैं, उसे क्या कहा जाए.''

Advertisment

साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने शंकराचार्यों के नाराजगी और शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि, ''शंकराचार्य क्यों नहीं जा रहें है ये वही बताएंगे. इसके बारे में कुछ लोगों का है कि मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ, निर्माण का काम तो ढांचा बना है, एक निर्माण के बाद बाकी निर्माण तो सतत चलते रहेगा. बाकी प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त देखकर ही किया गया होगा. उस मुहूर्त पर यह कहना की ठीक नहीं हैं, तो मुझे नहीं लगता की उनके बातों में बहुत दम है.'' 

यह भी पढ़ें: 'राम' को लेकर तेज प्रताप यादव ने फिर दिया बयान, कहा- राम को लाने से पहले...

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, ''निमंत्रण मिला है, प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है और मैं समझता हूं कि मैं सौभाग्यशाली हूं. इस अवसर पर वहां साक्षी के रूप में रहकर मैं देख पाऊंगा. इस बात के लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं.'' आगे उन्होंने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि, ''विपक्ष के लोगों की जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है. कही कुछ है ही नहीं. उन लोगों के पास तो अनर्गल बात बोलना है.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''देश भर में अभी नरेंद्र मोदी जी का कोई मुकाबला नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत होगी. देश भर में और बिहार में भी 40 में से 40 सीट हम लोग जीतेंगे. सीट शेयरिंग का कोई मामला नहीं है. सारी चीजे समय पर आ जाएगी.''

यह भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले RJD नेता, 'अधूरे मंदिर में जाना प्रलय को निमंत्रण देना'

HIGHLIGHTS

  • रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने किया दावा
  • कहा- 'बिहार के 40 सीट पर होंगी एनडीए उम्मीदवारों की जीत'
  • 'पीएम मोदी का नहीं है कोई मुकाबला'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Upendra Kushwaha Ayodhya Ram Mandi Bihar Bihar Breaking News Patna News Latest News of Bihar Politics JDU Bihar Caste Census Report Bihar NDA Neeraj kumar Lok Sabha Election Patna Breaking News Lok Sabha Election 2024 bihar upendra kushwaha
      
Advertisment