Bihar Politics: बिहार की राजनीति के दिग्गज और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था. लालू सात भाई-बहनों में छठे नंबर पर हैं. उनके पिता कुंदन राय और माता मरछिया देवी थीं. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के परिवार में कौन-कौन है और करता क्या है? कितने सदस्य राजनीति में हैं? आइये जानते हैं...
सबसे छोटे भाई हैं शुकदेव यादव
लालू यादव के परिवार में बड़े भाई मंगरु यादव अब भी पैतृक गांव में रहते हैं. वहीं दूसरे और तीसरे भाई गुलाब यादव और मुकुंद यादव सक्रिय राजनीति और सरकारी सेवा से जुड़े रहे. महावीर यादव और इकलौती बहन गंगोत्री देवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. सबसे छोटे भाई शुकदेव यादव हैं.
क्या करती हैं लालू-राबड़ी की बेटियां
लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उनके नौ बच्चे हैं यानी कि सात बेटियां और दो बेटे. सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती पेशे से डॉक्टर हैं और 2024 में पाटलिपुत्र से सांसद बनीं. दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या 2022 में पिता को किडनी दान कर चर्चा में आई थीं. वह सिंगापुर में रहती हैं लेकिन चुनावों में भारत आईं और सारण से चुनाव लड़ा, हालांकि हार गईं.
चंदा सिंह, लालू की तीसरी बेटी, वकील हैं और एक फ्लाइट पायलट से विवाह किया है. रागिनी यादव की शादी समाजवादी पार्टी से जुड़े परिवार में हुई है. हेमा यादव बीटेक ग्रेजुएट हैं, वहीं अनुष्का राव (धन्नु) ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे से शादी की है. सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते से हुई है.
ये है बेटों का राजनीतिक करियर
बेटों की बात करें तो तेज प्रताप यादव विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है. वहीं, तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं. क्रिकेटर रह चुके तेजस्वी ने पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी और झारखंड की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी. उनकी शादी राजश्री यादव से हुई. तेजस्वी यादव के 2 बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा.
मुश्किलों में राजद
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए इस बार मुश्किलें घर से ही शुरू हो गई हैं. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने ना सिर्फ परिवार में हलचल मचा दी है, बल्कि पार्टी की राजनीति में भी उथल-पुथल पैदा कर दी है.
यह भी पढ़ें: Bihar News : कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने को लेकर सरकार तैयार, नियमित निगरानी के निर्देश
यह भी पढ़ें: Bihar: बाप-बेटी के बीच आई भूख और बेरोजगारी, आर्थिक तंगी से परेशान पिता ने ढाई साल की बच्ची का कर डाला सौदा