/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/29/rjd-congress-reaction-on-mukhtar-ansari-death-53.jpg)
मुख्तार अंसारी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
RJD Congress Reaction on Mukhtar Ansari Death: यूपी के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. बता दें कि गुरुवार (28 मार्च) रात जैसे ही मुख्तार अंसारी की मौत की पुष्टि हुई वैसे ही विपक्ष यूपी सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष में बैठे नेता यूपी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. अब आरजेडी और कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं. आपको बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''उत्तर प्रदेश एक अलग तरह का प्रदेश बन गया है. मौत और हत्या का फर्क मिट गया है. मौत और हत्या का फर्क जब मिट जाए तो अराजकता होती है.''
यह भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर 70 से ज्यादा नामांकन दाखिल, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?
कांग्रेस ने मौत को बताया संदिग्ध
उधर, कांग्रेस ने भी मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने मुख्तार अंसारी के मौत पर कहा है कि, ''पोस्टमार्टम हो रहा है, लेकिन जिस तरीके से मृत्यु हुई है, संदेह के घेरे में है. इसकी जांच होनी चाहिए.''
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि, ''संवैधानिक संस्थाओं को इस पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.'' उधर पप्पू यादव ने भी मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं. ऐसे में विपक्षी नेताओं का यूपी सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश प्रसाद ने दिया बड़ा बयान
इसके साथ ही आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीट शेयरिंग पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा है कि, ''इंडिया गठबंधन में सब क्लियर हो गया है. 2 घंटे में सब क्लियर हो जाएगा.''
HIGHLIGHTS
- मुख्तार अंसारी की मौत पर RJD-Congress ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल
- मुख्तार अंसारी की मौत पर मनोज झा का बड़ा बयान
- 'मौत और हत्या का फर्क मिट गया' - मनोज झा
Source : News State Bihar Jharkhand