/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/07/chirag-paswan-party-77.jpg)
बिहार समाचार आज( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Chirag Paswan News: बिहार में पीएम मोदी की रैली के बाद से ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. आज (07 अप्रैल) नवादा की रैली में पीएम मोदी ने 'इंडिया' गठबंधन को सनातन विरोधी बताया है. अब इस बयान के बाद जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं, वहीं इस बयान का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खंडन किया है. अब एलजेपी आर नेता चिराग पासवान ने इस बयान को लेकर कहा है कि, ''अगर वे (राजद) सनातन धर्म के खिलाफ नहीं हैं तो वे चुप क्यों रहते हैं ? जब उनके गठबंधन सहयोगी इसके बारे में बेतुकी बातें कहते हैं. डीएमके ने तो सनातन धर्म को भी बीमारी करारा दिया था. आज वे उस कांग्रेस के साथ हैं, जिसने इस देश पर दशकों तक शासन किया, उन्होंने क्या किया?''
यह भी पढ़ें- संजय झा ने परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर दिया बयान
NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाईं
आपको बता दें कि चिराग पासवान ने कहा कि, ''पीएम मोदी ने सभी वादे पूरे किए हैं, यहां तक कि वे भी जो दशकों से मुद्दे थे. यह उनकी इच्छा शक्ति है कि उन्होंने उन सभी मुद्दों को हल किया- धारा 370, राम मंदिर आदि. 2014 में किए गए वादे, 2019 तक पूरे हो गए और 2019 में किए गए वादे भी अब पूरे हो गए हैं. पीएम मोदी ने लक्ष्य रखा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इस दिशा में न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था अच्छी हो, बल्कि सीमाएं भी सुरक्षित हों, तकनीक को भी बढ़ावा मिले, इस दिशा में काम हो रहा है.''
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इसके अलावा आपको बता दें कि आगे एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि, ''मोदी की गारंटी पर न सिर्फ बिहार को बल्कि पूरे देश को विश्वास होने लगा है. हमारे गठबंधन की मज़बूती इस बात का विश्वास दिलाती है कि आने वाले दिनों में बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे.'' वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए एलजेपी आर प्रमुख ने आगे कहा कि, ''कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया लेकिन कितने लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई? अगर बिहार हर पैमाने पर पीछे है तो वे नहीं तो जिम्मेदार कौन हैं?''
HIGHLIGHTS
- PM के 'सनातन' बयान पर तेजस्वी और चिराग आमने-सामने
- 'महिलाओं और युवाओं को साथ लेकर चलते हैं पीएम मोदी'
- नवादा से चुनाव प्रचार कर लौटते ही चिराग पासवान का बड़ा बयान
Source : News State Bihar Jharkhand