/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/07/rohini-acharya-21.jpg)
Rohini Acharya( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
PM Modi Bihar Visit: बिहार की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है. इस बीच बिहार की सियासत इस बात को लेकर तेज हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 घंटे में दोबारा बिहार दौरे पर आए हुए हैं. बिहार दौरे को लेकर विपक्ष पीएम मोदी पर निशाना साध रहा है. सबसे पहले पीएम मोदी के नवादा दौरे से पहले राजद नेता तेजस्वी ने तंज कसा है और एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दस सवाल पूछे हैं. बता दें कि अब लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भी पीएम मोदी के इस दौरे पर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- संजय झा ने परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर दिया बयान
आपको बता दें कि नवादा में पीएम मोदी की रैली को लेकर रोहिणी आचार्य ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, ''मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है. परिवारवाले सभी जाएंगे. बेटा-बेटी और दामाद सब जाएंगे. उनका सब इंतजार कर रहे हैं.'' वहीं आगे रोहिणी आचार्य ने कहा कि, ''लोग 2 करोड़ नौकरियों और उनके खातों में 15 लाख रुपये का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सारण में चीनी मिल स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया. अब तक किया गया है.''
वहीं आपको बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि उन्होंने कहा कि, ''उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए तभी उन्हें समझ आएगा कि हकीकत क्या है.''
#WATCH | Bihar: On BJP MP Rajiv Pratap Rudy's remark, RJD president Lalu Prasad Yadav's daughter and RJD candidate from Saran LS seat, Rohini Acharya, says "He should go between the public, only then he will understand what the reality is..."
On PM Modi's rally in Nawada, she… pic.twitter.com/EcolsLjPyM
— ANI (@ANI) April 7, 2024
अशोक चौधरी की बेटी पर भी किया था पलटवार
इसके अलावा आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य ने समस्तीपुर क्षेत्र की एलजेपी प्रत्याशी शांभवी चौधरी के रोड शो की फोटो पोस्ट की है, जिसमें सरकारी सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं. वहीं शांभवी के पिता अशोक चौधरी राज्य सरकार में मंत्री हैं. समस्तीपुर के रोड शो में अशाेक चौधरी भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि रोहिणी ने पोस्ट के जरिए पूछा है कि, ''राजग अपने ऐसे ही मामले में आयोग से शिकायत क्यों नहीं करता है.''
HIGHLIGHTS
- 'परिवारवाद' पर Rohini Acharya ने पीएम मोदी को घेरा
- कहा- 'हम क्या करें... बेटा, बेटी-दामाद सब जाएंगे'
- अशोक चौधरी की बेटी पर भी किया था पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand