तेजस्वी यादव के वायरल VIDEO पर गरमाई सियासत, BJP ने लगाए गंभीर आरोप

बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में महागठबंधन सरकार टूटने के बाद तेजस्वी यादव बिहार में जन विश्वास यात्रा कर रहे थे. वहीं तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में महारैली होगी. इस बीच वह जिले के दौरे पर जा रहे थे, जहां समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही थी. भीड़ का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जिस बस को रथ बनाकर तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले थे, वह बस लोगों के बीच फंस रही थी. बस निकल तक नहीं रही थी. लोग उन्हें चारों तरफ से घेर रहे थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जो लोगों को चौंकाने वाला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राबड़ी देवी ने पार्टी छोड़ने वाले को बताया बेशर्म, बोलीं- 'चंद रुपयों के लिए बिक गया विधायक'

देखें क्या है इस वायरल वीडियो में 

आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि, ''तेजस्वी यादव बस में बैठे हैं और उस गाड़ी के आगे काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई है. भीड़ को हटाने के लिए गाड़ी के अंदर के लोग परेशान हैं. वहीं अंदर से आवाज आती है कि, ''बढ़ाओ… बढ़ाओ न यार… दो-चार गो को गिरने दो न...'' अब इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठ रहा है कि बस के अंदर से यह आदेश किसने दिया है? वहीं इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, 'यह आवाज तेजस्वी यादव की है.' अब इस वायरल वीडियो को लेकर बिहार में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. इस वीडियो को लेकर आरजेडी का कहना है कि, ''बिहार की जनता उनके साथ है'' तो वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने सीधे तौर पर कहा है कि, ''तेजस्वी यादव की नजर में उनके कार्यकर्ता और समर्थक कीड़े-मकोड़े हैं.''
BJP ने इस वीडियो के जरिए बोला हमला

आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो किस जिले का है और कब का है, इसकी पुष्टि न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड नहीं करता है. हालांकि इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव ने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ''तेजस्वी यादव की नजर में उनके कार्यकर्ता और समर्थक कीड़े-मकोड़े से कम नहीं हैं. तेजस्वी यादव यह कह रहे हैं कि युवाओं को गिरा दो... उन पर गाड़ी चढ़ा दो. तेजस्वी ने ड्राइवर को जो कहा वह उन युवाओं के लिए संदेश है कि तुम्हारी जान की कीमत इनकी नजरों में कीड़े-मकोड़े से भी कम है.''

RJD ने किया BJP पर पलटवार 

वहीं आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को लेकर राजद ने भी सफाई दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि, ''यह वीडियो फर्जी है. बीजेपी की ओर से साजिश के तहत वीडियो वायरल किया जा रहा है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा से बीजेपी घबरा गई है. इसी लिए इस तरह का फर्जी वीडियो वायरल करवा रही है. इस पर जांच की जाएगी. यह जांच का विषय है.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव के वायरल VIDEO को लेकर गरमाई सियासत
  • बस के अंदर ने आई आवाज- 'बढ़ाओ, बढ़ाओ... 2-4 गो को गिरने दो'
  • RJD ने किया BJP पर पलटवार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Patna News Bihar politics update and details Latest News of Bihar Politics tejashwi yadav jan vishw Viral Video bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Tejashwi Yadav viral Video Bihar Politics RJD
      
Advertisment