इन वजहों से होती है पुरुषों को कमजोरी, अपनी डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीज
मक्के का उत्पादन 2047 तक दोगुना कर 86 मिलियन टन से अधिक करना भारत का लक्ष्य : शिवराज सिंह चौहान
मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता
जिस सेट पर बनीं सुपरहिट फिल्में, अब करोड़ों में बिका, काजोल-रानी से है गहरा कनेक्शन
शुभमन गिल कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं : पूर्व क्रिकेटर मदन लाल
Wiaan Mulder Triple Century: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य जारी : सीएम धामी
'झुमका गिरा रे' गाने पर दीपिका चिखलिया का डांस, फैंस भी लुटा रहे प्यार
बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सिब्बल ने की खास अपील

'PM देश का गौरव हैं, जिसके परिवार पर खुद...' - मीसा भारती पर चिराग पासवान का पलटवार

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इस वक्त सियासत गर्म है, आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच शुक्रवार (12 अप्रैल) को गया में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इस वक्त सियासत गर्म है, आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच शुक्रवार (12 अप्रैल) को गया में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Chirag Paswan On Misa Bharti

चिराग पासवान( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इस वक्त सियासत गर्म है, आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच शुक्रवार (12 अप्रैल) को गया में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने मीसा भारती के पीएम को जेल भेजने वाले बयान पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ''जिसके परिवार पर खुद भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है, वो पीएम के बारे में क्या बोलेगा.'' 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Modi पर दिए गए अपने बयान से पलटी मीसा भारती, जानें अब क्या दे रही हैं सफाई?

चिराग पासवान का मीसा भारती पर पलटवार

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने कहा है कि, ''पीएम के बारे में यह किस तरीके की भाषा बोली गई है. पीएम देश का गौरव हैं. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके वो क्या संदेश देना चाहते हैं, जो बोल रहे हैं वह खुद और उनके परिवार पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है. ऐसे में इस तरीके की भाषा सिर्फ और सिर्फ बदले की भावना को दर्शाती है.''

चिराग ने किया जनसभा को संबोधित

वहीं आपको बता दें कि गया के चाकंद प्रखंड के रानाडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, ''पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है. ये चुनाव हमलोग के 5 साल का भविष्य तय करेगा और जिस तरह से बिहार को आगे बढ़ाना था, उस तरह से बिहार नही बढ़ा है. यह हमलोगों को समझना होगा कि बाकी और राज्य कैसे तेज गति से आगे बढ़े हैं. उसी तरह से बिहार को भी बढ़ाना चाहिए.''

'कोई बिहारी दूसरे राज्य काम के लिए नहीं जाएगा' - चिराग पासवान 

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे चिराग पासवान ने कहा कि, ''आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था 5 वें नंबर है. इस बार तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. इससे गरीबी रेखा से बाहर निकलने में मदद होती है.'' वहीं उन्होंने कहा कि, ''वो बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बात करते हैं. आने वाले दिनों में कोई भी बिहारी दूसरे राज्य में काम के लिए नहीं जाएगा. इसकी बात हम करते हैं, कुछ ऐसे लोग हैं जो जाति पाती की बात करते हैं. बुजुर्गों के हक अधिकार को छीनने का काम किया है और कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं.'' 

HIGHLIGHTS

  • चिराग पासवान का मीसा भारती पर पलटवार
  • चिराग ने किया जनसभा को संबोधित
  • 'कोई बिहारी दूसरे राज्य काम के लिए नहीं जाएगा'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lok Sabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Lok S
      
Advertisment