PM Modi पर दिए गए अपने बयान से पलटी मीसा भारती, जानें अब क्या दे रही हैं सफाई?

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती अपने बयान से पलट गई हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ''अगर जांच होगी तो प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री जेल जाएंगे.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Misa Bharti Statement

मीसा भारती( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. वहीं बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के तमाम नेता को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था, जिसके बाद से ही देश की सियासत और गरमा गई है. अब इस बीच पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती अपने बयान से पलट गई हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ''अगर जांच होगी तो प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री जेल जाएंगे.'' बता दें कि अब मीसा भारती ने कहा है कि, ''मेरा ये बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, मीडिया को मेरे पूरे बयान को दिखाना चाहिए.'' अब मीसा भारती के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ 4 दिवसीय अनुष्ठान, 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगी महिलाएं

'मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती' - मीसा भारती 

आपको बता दें कि राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने आगे कहा कि, ''हमने यह कहा था कि आगे अगर इलेक्ट्रोल बांड पर जांच होगी, तो निश्चित तौर पर इसमें कार्रवाई भी होगी.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती. एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है, यह बिल्कुल गलत है. हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे, हमने यह कहा था कि जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को तोर मरोड़ कर पेश किया है.''

'तेजस्वी का मतलब 'रोजगार' - मीसा भारती

वहीं आपको बता दें कि नीतीश कुमार के जरिए रोड शो किए जाने पर आगे मीसा भारती कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि, ''वह हमारे अभिभावक हैं. निश्चित तौर पर रोड शो कर रहे हैं तो करने दीजिए. वह हमारे गार्जियन है.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''तेजस्वी का मतलब है, रोजगार. आखिर 17 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे तो उन्होंने रोजगार क्यों नहीं दिया. जब हम लोग आए तब लोगों को रोजगार मिला. इसका सीधा मतलब है कि तेजस्वी का मतलब ही रोजगार है.''

अपने दिए गए बयान से पलटी मीसा भारती 

गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्राल बॉन्ड पर सवाल उठाए थे और इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया था. साथ ही कहा था कि, ''अगर जांच हुई तो बीजेपी के सारे नेता जेल जाएंगे.'' जिसके बाद से ही उनके इस बयान पर बीजेपी की ओर से भी काफी प्रतिक्रिया आई और काफी कुछ कहा गया. अब मीसा भारती ने इस बयान को लेकर गलत कहते हुए मीडिया पर थोप दिया और कहा कि, ''मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया, जो सही नहीं है.'' 

HIGHLIGHTS

  • PM Modi पर दिए बयान से पलटी मीसा भारती
  • कहा- 'बीजेपी के सारे मंत्री जेल जाएंगे, मैंने ये नहीं कहा था'
  • 'मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती' 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Patna News Bihar politics update and details Latest News of Bihar Politics bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News CM Nitish Kumar Patna Breaking News Misha Bharti PM Mod Bihar Politics RJD
      
Advertisment