Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सियासी घमासान के बीच लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने निकले 'इंडिया गठबंधन' के सहयोगी मुकेश सहनी ने रविवार (7 अप्रैल) को बगहा में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. मुकेश सहनी ने कहा कि, ''बीजेपी को हमसे नहीं निषाद समाज से परेशानी है.'' आगे सहनी ने ये भी कहा कि, ''नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था, लेकिन आज युवाओं को रोजगार के लिए यहां से पलायन करना पड़ रहा है.''
बगहा में BJP पर गरजे मुकेश सहनी
आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने बगहा में विरोधियों पर हमला बोलते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, ''आज देश की संपत्ति बेचकर लोगों को बताया जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. आज देश के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है. यही नहीं भारत विकासशील देश की सूची से बाहर निकल गया और कहा जा रहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.''
इसके अलावा आगे मुकेश सहनी ने कहा कि, ''आज केंद्र की सरकार लोगों को गुमराह कर हमारे पूर्वजों के सपने को चकनाचूर कर रही है. नागपुर के इशारे पर संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. सभी संस्थाओं को जेबी संस्था बना दिया गया है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते को बंद कर दिया गया है. राजनीतिक दलों के निबंधन को समाप्त किया जा रहा है.''
'VIP को समाप्त करने की थी कोशिश' - सहनी
आपको बता दें कि आगे सहनी ने कहा कि, ''देश में 927 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया था और वीआईपी को भी खत्म करने की कोशिश की गई थी.'' वहीं बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि, ''मेरी मदद से बनी सरकार में से मेरे चार विधायक खरीद कर मुझे ही बाहर कर दिया गया. उन्हें डर था इस कारण मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया गया.'' बता दें कि सहनी ने साफ शब्दों में कहा कि, ''उन्हें (बीजेपी) हमसे नहीं निषाद समाज से तकलीफ है.''
बिहार में निषाद आरक्षण की मांग
वहीं आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने कहा कि, ''हमारी एक ही मांग है कि अगर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण है तो बिहार, झारखंड में क्यों नहीं ?'' बता दें कि सहनी ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर धर्म के नाम पर लड़ाने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, ''ऐसी शक्तियों से हमे लड़ना होगा.'' उन्होंने लोगों से इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की.
HIGHLIGHTS
- मुकेश सहनी का बीजेपी पर हमला
- राजनीतिक घमासान का आरोप
- बिहार में निषाद आरक्षण की मांग
Source : News State Bihar Jharkhand