भतीजे चिराग को मिला चाचा का 'आशीर्वाद', जानें RLJP प्रमुख ने क्या कहा?

बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि है, ''उनकी पार्टी मजबूती से एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगी.

बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि है, ''उनकी पार्टी मजबूती से एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Pashupati Kumar Paras

RLJP प्रमुख( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि है, ''उनकी पार्टी मजबूती से एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगी. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए रालोजपा के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे.'' वहीं आपको बता दें कि पटना में आरएलजेपी और दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, ''राष्ट्रहित एवं राज्यहित में उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन का समर्थन करने का फैसला लिया है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर हमलोग एनडीए के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.''

Advertisment

यह भी पढ़ें- संजय झा ने परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर दिया बयान

'हमने हाजीपुर की ईमानदारी से की है सेवा' - पारस 

आपको बता दें कि पशुपति पारस ने कहा कि, ''इस बार एनडीए सांसदों की संख्या 400 के पार होगी और बिहार में भी एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटें जरूर जीतेगा.'' वहीं उन्होंने हाजीपुर की जनता को भरोसा दिलाते हुए आगे कहा कि, ''राजनीति में सब दिन एक जैसे नहीं होते. हमने ईमानदारी से हाजीपुर की सेवा की. लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी संगठन को और मजबूत किया जाएगा. पार्टी संगठन इतना मजबूत होगा कि विधानसभा चुनाव के समय एनडीए गठबंधन हमारी पार्टी को समुचित सम्मान एवं स्थान देने के लिए मजबूर होगें.''

'हमने NDA को समर्थन देने का लिया है फैसला' - सूरजभान सिंह

इसके अलावा आपको बता दें कि बैठक में पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि, ''चाचा के पास हो या भतीजा के पास हो, इससे फर्क नहीं पड़ता, दोनों एनडीए परिवार का हिस्सा हैं, हम लोग एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन के लिए पूरे दमखम से मैदान में उतरेगें.'' 

वहीं, आपको बता दें कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने आगे कहा कि, ''हम लोगों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बातें रखी थी. बीजेपी के आश्वासन पर ही हमने एनडीए को समर्थन देने का फैसला लिया है. आज की बैठक कार्यकर्ताओं की भावना जानने के लिए आयोजित की गई थी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है.''

HIGHLIGHTS

  • भतीजे चिराग को मिला चाचा का 'आशीर्वाद'
  • 'हमने हाजीपुर की ईमानदारी से की है सेवा' - पारस
  • 'साथ मिलकर लड़ेंगे बिहार चुनाव'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Chirag Paswan CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics News Today Pashupati Kum
Advertisment