अश्विनी चौबे को जीतन राम मांझी का सलाह, तेजस्वी को भी लिया आड़े हाथ

बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच बिहार के पूर्व सीएम सह एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने शनिवार को बोधगया में मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कट जाने के सवाल पर मांझी ने कहा कि, बीजेपी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
jitan ram manjhi

अश्विनी चौबे जीतन राम मांझी ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Jitan Ram Manjhi: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच बिहार के पूर्व सीएम सह एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने शनिवार को बोधगया में मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कट जाने के सवाल पर मांझी ने कहा कि, ''बीजेपी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया. इस दौरान कई विभाग के मंत्री भी रहें. किसी कारण से अगर किसी दूसरे को मौका मिला है तो धैर्य से काम लेना चाहिए. परिपक्व और समझदार नेता हैं. ऐसे में कहते हैं कि जनता इसका फैसला करेगी तो इसमें बुरा क्या है? उन्होंने बात सही की है. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. नरेंद्र मोदी के निर्णय का जनता फैसला देगी तो इसमें कहां कुछ गलत बात है.'' 

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर 70 से ज्यादा नामांकन दाखिल, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?

राहुल गांधी के बयान पर भी दिया जवाब 

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कहा है कि, ''सरकार बदली तो कार्रवाई होगी.'' इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, ''यह उनकी गीदड़ भभकी है. लोकतंत्र का अपमान कहां हो रहा है? यहां लोकतंत्र तो सम्मान हो रहा है. जी-20 सम्मेलन में सैकड़ों देशों के लोग आए. सभी नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं तो अपमान हो रहा है क्या? आज आर्थिक क्षेत्र में 5वां स्थिति में हैं और आने वाले समय में तीसरे पायदान पर रहेंगे. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है तो लोगों को भरमा रहे हैं.''

लालू यादव को लेकर भी दिया बड़ा बयान

वहीं आपको बता दें कि लालू यादव पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के चलते रोहिणी आचार्य द्वारा नई विरासत या उत्तराधिकारी लाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि, ''देहात में कहा जाता है कि 'चोर के दाढ़ी में तिनका' जो चोर, बेईमान और कातिल हैं. हमेशा वह सशंकित रहते है. गांव में देखा है कि चोर के भागने की दिशा में कुछ चोर दूसरे दिशा में आकर शोर मचाते हैं. इस प्रकार से वह कर रहे हैं. बिहार में सुशासन का राज चल रहा है. महागठबंधन में अभी तक टिकट का बंटवारा तक नहीं हुआ है. कोई मुंह फुलाए बैठा है, कोई स्वतंत्र चुनाव लड़ने की बात करता है. वह अपने कुकर्म के चलते ध्वस्त हो रहे हैं और ठीकरा दूसरे पर फोड़ना चाह रहे हैं. हर हारा हुआ और प्रताड़ित आदमी कहता है इस बार ऐसा करेंगे.'' 

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''इस बार अचंभित करने वाला चुनाव परिणाम आएगा.'' इस पर 'हम' नेता ने जवाब देते हुए कहा कि, ''हमलोग भी यही कह रहे हैं. इस बार एनडीए बिहार में 40 के 40 सीट जीतेगा तो अचंभित होने वाला रिजल्ट तो आएगा. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार पीएम बनेंगे जो चमत्कारी होगा.'' 

HIGHLIGHTS

  • अश्विनी चौबे को जीतन राम मांझी का सलाह
  • राहुल गांधी के बयान पर भी दिया जवाब 
  • लालू यादव को भी दिया सलाह 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Patna News Bihar politics update and details Gaya News Latest News of Bihar Politics Bihar Politics News Today Jitan Ram Manjhi bihar politics nitish kumar Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Buxar Seat Bihar News
      
Advertisment