'मोदी की बात नहीं, मुद्दे की बात होगी' - तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर तंज

पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''पूरा चुनाव क्षेत्रीय मुद्दे पर ही होगा और तभी विकास किया जा सकता है. पीएम मोदी बिहार की किसी समस्या पर बात नहीं करते हैं.''

पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''पूरा चुनाव क्षेत्रीय मुद्दे पर ही होगा और तभी विकास किया जा सकता है. पीएम मोदी बिहार की किसी समस्या पर बात नहीं करते हैं.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
TEJASHWI YADAV ON MODI

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Tejashwi Yadav On PM Modi: बिहार लोकसभा चुनाव दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार में उतरने से पहले शुक्रवार (12 अप्रैल) को बड़ा बयान दिया है. वहीं पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि, ''पूरा चुनाव क्षेत्रीय मुद्दे पर ही होगा और तभी विकास किया जा सकता है. पीएम मोदी बिहार की किसी समस्या पर बात नहीं करते हैं.'' साथ ही आगे पीएम मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''यह लोग मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने हमारे बिहार की समस्याओं, किसानों और नौजवानों के बारे में जिक्र किया क्या ? 10 साल से प्रधानमंत्री हैं. 2014 में क्या कहा था. 2 करोड़ रोजगार देंगे, लेकिन कितना रोजगार दिया.''

Advertisment

तेजस्वी ने किया जीत का दावा

वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''कौन सी ऐसी योजना है जिससे बिहार की तरक्की और विकास करेंगे, मेरा मानना है कि क्षेत्रीय मुद्दे ज्यादा हावी हैं और जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा. लोकतंत्र की आत्मा क्षेत्रीय दलों में बसती है, क्षेत्रीय दल क्षेत्र की समस्या जानते हैं, पूरा चुनाव क्षेत्रीय मुद्दे पर ही होगा और तभी विकास किया जा सकता है.'' 

'मोदी की बात नहीं केवल मुद्दे की बात' - तेजस्वी

इसके साथ ही आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''आज देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कवायद चल रही है. कई बार संविधान खत्म करने की बात बीजेपी के नेताओं ने कही है. इतनी बड़ी बात कह रहे हैं कि देश के संविधान को खत्म कर देंगे. जांच एजेंसियां संवैधानिक संस्थाएं हाईजैक हो चुकी है. कोई ईमानदारी से काम कर रहा है क्या? मोदी की बात नहीं होगी, मुद्दे की बात होगी.'' 

यह भी पढ़ें : PM Modi पर दिए गए अपने बयान से पलटी मीसा भारती, जानें अब क्या दे रही हैं सफाई?

CM के रोड शो पर तंज 

इसके अलावा आपको बता दें कि सीएम नीतीश के रोड शो को लेकर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''बहुत दिनों बाद रोड शो कर रहे हैं, किन कारणों से रोड शो में भेजा जा रहा है, यह हम सब जानते हैं.'' वहीं आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''हम लोग देख रहे हैं कि बुजुर्ग हो गए हैं और कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि वो भाषण दें. इसलिए रोड शो में भेजा जा रहा है.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर तंज 
  • कहा- बिहार की समस्या पर नहीं बोलते PM मोदी
  • तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News PM Narendra Modi Nitish Kumar Lok Sabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics Lok Sabha elections 2024 in Bihar Lok Sabha Elections Tejashwi yadav Patna Breaking News Bihar Politics RJD Tejahwi Yadav On PM Modi
      
Advertisment