शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयानों पर नहीं थम रही सियासत, CM नीतीश के विधायक ने दी चेतावनी

Ram Mandir Controversy: एक तरफ देशभर में लाखों लोग श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में अयोध्या राम मंदिर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
ram mandir drama

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Ram Mandir Controversy: एक तरफ देशभर में लाखों लोग श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में अयोध्या राम मंदिर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि राम मंदिर को लेकर राजद के कई नेता लगातार इन दिनों विवादित बयान दे रहे हैं. वहीं अब नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और राजद कोटे के विधायकों को करारा जवाब दिया है. इसको लेकर अब संजीव कुमार ने कहा है कि, ''जनता उनकी जुबान पर लगाम लगा देगी और जूते का माला पहनाएगी.'' बता दें कि गुरुवार (11 जनवरी) को एक मीडिया से बातचीत में परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने ये बात कही.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दही-चूड़ा खिलाकर शुरू होगा लालू यादव का खेला, मकर संक्रांति पर सियासत

आपको बता दें कि आगे संजीव कुमार ने कहा कि, ''जनता उन्हें जरूर जवाब देगी. हमें उम्मीद नहीं थी कि शिक्षा मंत्री श्री राम के बारे में ऐसा बोलेंगे, पहले वह रामचरितमानस के बारे में बोलते थे.'' वहीं आगे संजीव कुमार ने कहा,  ''मैंने पहले भी कहा है कि अगर आप किसी दूसरे धर्म के बारे में, इस्लाम के बारे में, क्रिश्चियन के बारे में, ऐसा बोलते तो उन पर फतवा जारी हो जाता. हमारे धर्म की सहनशीलता को कमजोरी समझ लिए हैं.'' 

वहीं आपको बता दें कि राम मंदिर पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर जेडीयू विधायक ने कहा, ''हमारी पार्टी हर धर्म का सम्मान करती है. उनके नेता को सोचना चाहिए कि ऐसे लोग जो हिंदू धर्म के बारे में इस तरह की बात करते हैं, उस पर कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे हिसाब से तो ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देनी चाहिए.''

'राजनीति में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता' - संजीव कुमार

इसके साथ ही आपको बता दें कि, बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर इन दिनों जारी है. इस सवाल पर कि, ''क्या सीएम नीतीश कुमार फिर से पाला बदल सकते हैं ?'' इस सवाल पर संजीव कुमार ने कहा कि, ''राजनीति में कल क्या होगा, यह कोई नहीं जानता है. बिहार की जनता के लिए जो अच्छा होता है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तक करते आए हैं और आगे भी करेंगे. बिहार की जनता के बीच में जो निर्णय अच्छा होगा, वह हमारे नेता लेंगे.''

'नीतीश कुमार पलटूराम नहीं' - संजीव कुमार

वहीं आपको बता दें कि, ''अगर नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी में शामिल होते हैं तो लोग उन्हें फिर से पलटूराम कहेंगे'', इस सवाल पर आगे संजीव कुमार ने जवाब देते हुए कहा, ''अगर पलटूराम नीतीश कुमार को कोई कहता है तो ये पूरी तरह गलत है, क्योंकि नीतीश कुमार कहां पलटते हैं, नीतीश कुमार तो लगातार मुख्यमंत्री बने हुए हैं. बीच में जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने, जिसको नीतीश कुमार ही बनवाए थे, तो उनके साथ जो पार्टी में साथ रहते हैं, वह पलटते रहते हैं. उनका विचार पलटता रहता है. वह इधर-उधर करते रहते हैं. नीतीश कुमार तो एक ही पद पर लगातार बने हुए हैं. अन्य पार्टियां पलटूराम हैं. नीतीश कुमार पलटूराम नहीं हैं.'' अब संजीव कुमार के इस बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर गरमायी सियासत
  • मंत्री चन्द्रशेखर पर भड़के नीतीश कुमार के विधायक
  • JDU के पाला बदलने पर दिया बड़ा बयान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics ram mandir controversy Patna News bihar politics news CM Nitish Kumar Patna Breaking News hindi news Ayodhya Ram Mandir JDU MLA Sanjeev Kumar Bihar Education Minister Chandrashekhar Yadav
      
Advertisment