Bihar Lok Sabha Elections 2024: नवादा की रैली में CM ने तेजस्वी पर कसा तंज, PM Modi की जमकर की तारीफ

बिहार में बढ़ते सियासी हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया. वे यहां बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में आये थे.

बिहार में बढ़ते सियासी हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया. वे यहां बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में आये थे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
nitish vs tejashwi nawada rally

बिहार लोकसभा चुनाव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में बढ़ते सियासी हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया. वे यहां बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में आये थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''2005 से पहले बिहार की जनता शाम में घर से नहीं निकलती थी.'' वहीं, आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''जो लोग पहले कुछ नहीं थे, उनको हम गलती से लाए थे. अब वह बोल रहे हैं कि हमने काम करवाया है, वह क्या काम करवाएंगे.'' बता दें कि नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, ''2005 से पहले आप शाम में घर से नहीं निकलते थे. 2005 से पहले बिहार का हाल ठीक नहीं था, आज आप चिंतामुक्त होकर घूमते हैं. पति और पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ने 15 साल राज किया लेकिन कोई काम नहीं किया.''

Advertisment

यह भी पढ़ें- संजय झा ने परिवारवाद को लेकर कही बड़ी बात, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर दिया बयान

'15 साल में 8 लाख लोगों को रोजगार दिया' - नीतीश कुमार 

आपको बता दें कि नीतीश ने आगे कहा कि,  ''2006 के बाद हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता था. पहले अस्पताल में किसी का इलाज नहीं होता था. 2005 से 2020 के बीच 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिला है. पहले किसी को बिजली नहीं मिलता था, हमने सारे घर में बिजली पहुंचा दी, जो काम नहीं किया उन्हें वोट मत देना.''

'पुरानी बात भूल गए तेजस्वी यादव' - नीतीश कुमार

वहीं आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, ''पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. 2010 के चुनाव में 50 प्रतिशत मुस्लिम वोट हमलोगों को मिला था. पहले कोई घर से नहीं निकलता था.'' वहीं तेजस्व यादव  पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि, ''कम उम्र के थे, पुरानी बात भूल गए हैं, 2005 से पहले बिहार का क्या हाल था.''

इसके अलावा आपको बता दें कि पीएम मोदी की तारीफ में आगे नीतीश कुमार ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री जी पूरे देश में काम करवाते हैं. बिहार के विकास में प्रधानमंत्री जी के द्वारा बहुत सहयोग मिलता है. आज लोकसभा चुनाव के प्रचार में मोदी जी पधारे हैं. बिहार में तेजी से विकास हो रहा है.''

HIGHLIGHTS

  • नवादा की रैली में CM का तेजस्वी पर तंज
  • '15 साल में 8 लाख लोगों को रोजगार दिया' - नीतीश कुमार 
  • '2005 से 2020 तक आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मिली'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD
Advertisment