PM के बिहार दौरे से पहले भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, जानें क्या बोले राजद नेता

नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वहीं ठीक एक दिन बाद राजद भी पटना के गांधी मैदान में एक महारैली का आयोजन करने जा रही है.

नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वहीं ठीक एक दिन बाद राजद भी पटना के गांधी मैदान में एक महारैली का आयोजन करने जा रही है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
RJD MLA Bhai Virendra

भाई वीरेंद्र ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वहीं ठीक एक दिन बाद राजद भी पटना के गांधी मैदान में एक महारैली का आयोजन करने जा रही है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने मंगलवार (27 फरवरी) को प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि भाई वीरेंद्र विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर बयान दिया है.

Advertisment

आपको बता दें कि भाई वीरेंद्र ने कहा कि, ''बिहार में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह बिहार है और यहां की जनता सब कुछ जानती है.'' साथ ही पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि, ''यह समाजवादियों का गढ़ रहा है. यहां की जनता ने बीजेपी को भगाने की बात कही है. इस बार बीजेपी मुक्त भारत बनेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.''

यह भी पढ़ें- गोपाल मंडल ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- 'अतिपिछड़े समाज को नहीं दिया जा रहा संरक्षण'

'सीएम नीतीश कुमार बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड' - भाई वीरेंद्र

वहीं आपको बता दें कि पत्रकारों से बातचीत में आगे भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. जब पत्रकारों ने पूछा कि, ''विधानसभा भंग करने की बात कही जा रही है.'' इस सवाल का जवाब देते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के सदस्य हैं. उनको बस चिंता है कि फिर से कैसे बिहार के मुख्यमंत्री बनें. रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. बिहार के लिए तो कुछ करना नहीं है. ना ही बेरोजगार को रोजगार देने के विषय में सोचना है. केवल उनको पद चाहिए. जेडीयू नाम की अब कोई पार्टी रहने वाली नहीं है. बता दें कि दूसरी ओर, 'ईडी ने आरा में राजद विधायक किरण देवी के घर पर छापेमारी की है.' इस सवाल के जवाब में भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि, ''ईडी हो या सीबीआई उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता है सब जानती है.''

साथ ही आपको बता दें कि आईजीआईएमएस में परिजनों और डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की घटना पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि, ''यह बात बीजेपी से पूछी जानी चाहिए कि महाजंगलराज का उदाहरण क्या है? यह महाजंगलराज है जहां बीजेपी के नेता पिस्तौल और बंदूक लेकर लहरा रहे हैं. डॉक्टर को धमकी दे रहे हैं. गालियां दे रहे हैं. यही बीजेपी की तथाकथित सुशासन की सरकार है. मुख्यमंत्री को इस पर बयान देना चाहिए. आईजीआईएमएस जैसी जगह में डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं. डॉक्टर सुरक्षित नहीं रहेगा तो वह मरीज का इलाज कैसे करेगा?'' बहरहाल, 'बिहार में बढ़ती राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आएंगी, बयानबाजी का स्तर भी बढ़ता जाएगा.'

HIGHLIGHTS

  • PM के बिहार दौरे से पहले भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान
  • कहा- 'इस बार बनेगा भाजपा मुक्त भारत'
  • 'मुख्यमंत्री को इस घटना पर देना चाहिए बयान'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics PM modi Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD PM Modi visit to Bihar RJD brother virendra Brother virendra Brother
Advertisment