'अमित शाह कुंडी लगाना भूल गए...', - अमित शाह के बिहार दौरे से पहले PK ने ली चुटकी

जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि, ''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटूराम हैं. ये तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है.''

जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि, ''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटूराम हैं. ये तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
amit shah pk bihar

अमित शाह( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में लोकसभा चुनाव में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन सियासी पारा अभी से चढ़ा हुआ है. जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि, ''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटूराम हैं. ये तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन ठीक उतना ही बड़ा पलटीमार बीजेपी वाले भी हैं. बिहार में आज से कुछ महीने पहले अमित शाह अपने एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए चिल्लाकर कहा था कि 'बिहार का एक-एक आदमी कान खोल कर सुन लें, नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.' लेकिन मौजूदा समय में क्या मजाक हो रहा है?'' अब प्रशांत किशोर का यह तंज बीजेपी में हलचल पैदा कर सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- MLC चुनाव में महागठबंधन के 5 प्रत्याशी का नाम तय, कांग्रेस को नहीं मिली जगह

अमित शाह के बयान पर PK ने ली चुटकी

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, ''बेतिया के किसी पत्रकार ने सीएम नीतीश को लेकर अमित शाह से सवाल पूछा नहीं था, खुद ही खड़ा होकर अमित शाह चिल्ला रहे थे. बोल रहे थे कि नीतीश के लिए सारे दरवाजे बंद हैं, लेकिन मौजूदा समय में क्या मजाक हो रहा है? मजाक यह हो रहा है कि अमित शाह ने दरवाजा तो ठीक बंद किया पर कुंडी लगाना भूल गए, फिर पलट कर नीतीश कुमार के साथ चले गए.'' 

'40 सांसदों का लालच केंद्र के नेताओं को है' - PK

वहीं आगे चुनावी रणनीतिकार को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''बिहार की आज ये दुर्दशा क्यों है? वो इसलिए है क्योंकि 40 सांसदों का लालच केंद्र के नेताओं को है. बिहार की दुर्गति का कारण आज 40 सांसद बन गए हैं. 40 सांसदों के लालच में आज देश में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की हो ये किसी भी हद के पार जाने को तैयार हैं.''

अमित शाह का बिहार दौरा आज  

आपको बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह पटना के पालीगंज में बीजेपी ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित मेगा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके साथ ही अमित शाह पटना के बाहरी इलाके में कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान का भी दौरा करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • अमित शाह के बिहार दौरे से पहले PK ने ली चुटकी
  • कहा- 'अमित शाह कुंडी लगाना भूल गए...'
  • BJP और कांग्रेस को बताया एक समान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Patna News amit shah Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics nitish kumar Home Minister Amit Shah Amit Shah visit to Bihar
      
Advertisment