/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/07/bihar-poster-war-80.jpg)
बिहार में शुरू हुआ पोस्टर वार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Political News: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही बिहार में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है, जिसके बाद से सभी पार्टियां पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगी हुई हैं और पोस्टर के जरिए एक-दूसरे की कमियों को उजागर कर रही हैं. इसी बीच आज राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और तेजस्वी यादव की उपलब्धियों का बखान किया है. बता दें कि आज (7 फरवरी) राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर जो दो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें से एक में नीतीश कुमार पर जनता की सेवा करने के बजाय बिजनेस करने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: BPSC: बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का ऐलान, जानें पूरी जानकारी
तेजस्वी की तारीफ में जुटी RJD
आपको बता दें कि इस पोस्टर में नीतीश कुमार का कार्टून बनाया गया है और उसके बगल में लिखा गया है कि, ''बार-बार पलटता हूं यार, मैं हूं नीतीश कुमार, जन सेवा नहीं, करता हूं व्यापार, मैं हूं नीतीश कुमार.'' वहीं बता दें कि इसी पोस्टर में बगल में तेजस्वी यादव की तस्वीर भी लगाई गई है और उसके बगल में लिखा गया है कि, ''मैं तेजस्वी हूं, बिहार मेरा परिवार, जन-जन की सेवा के लिए हमेशा हूं तैयार, 17 साल वाले कुछ नहीं कर सके चमत्कार, मैं तेजस्वी हूं, बदल दिया मैंने 17 महीने में बिहार, नौकरी की लगी अंबार.''
'नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं' - RJD
इसके साथ ही आपको बता दें कि दूसरे पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है. वहीं इस पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी कार्टून वाली तस्वीर लगाई गई है और उसके आगे मोटे अक्षर में लिखा गया है कि, ''नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं.'' वहीं पोस्टर में तेजस्वी यादव की भी बड़ी तस्वीर लगाई गई है और उसके सामने लिखा गया है कि, ''जन-जन की पुकार, तेजस्वी मांगता बिहार.'' बता दें कि इस पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं ने बिहार में यह संकेत देने का काम किया है कि, ''आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव महागठबंधन के 17 महीने के काम को मुद्दा बनाया जाएगा और 17 महीने में जितने भी काम हुए हैं, उसका श्रेय तेजस्वी यादव और आरजेडी को दिया जाएगा. साथ ही इस मुद्दे पर नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला जा सकता है.''
HIGHLIGHTS
- बिहार में शुरू हुआ पोस्टर वार
- तेजस्वी के 'गुणगान' से RJD का नीतीश कुमार पर तंज
- पोस्टर वार में CM नीतीश को बताया 'व्यापारी'
Source : News State Bihar Jharkhand