logo-image

RJD के 16 तो JDU के होंगे 13 मंत्री, जानें कैसे रहेगा नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल

बिहार में सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन इस बार उनके साथ बीजेपी नहीं, बल्कि राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

Updated on: 10 Aug 2022, 10:12 AM

पटना:

बिहार में सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन इस बार उनके साथ बीजेपी नहीं, बल्कि राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इस नए महागठबंधन को लेकर चर्चा है कि 4 विधायक पर एक मंत्री के फॉर्मूले से जदयू कोटे से 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि राजद के हिस्से 16 मंत्री आएंगे. कांग्रेस कोटे से अधिकतम 4 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि हम कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, वाम दलों ने अपनी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं की है. आइये जानते हैं कि बिहार की नई महागठबंधन सरकार में किस दल के हिस्से कौन-से विभाग आ सकते हैं...

यह भी पढ़ें : Kundali Bhagya फेम Dheeraj Dhoopar के घर आया नन्हा मेहमान, इस तरह किया स्वागत

जदयू कोटे में संभावित विभाग

गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऊर्जा, जल संसाधन, शिक्षा, ग्रामीण विकास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, संसदीय कार्य, सूचना एवं जनसंपर्क, समाज कल्याण, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, योजना एवं विकास, परिवहन, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग...

राजद कोटे में सम्भावित विभाग

वित्त, वाणिज्य कर, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, नगर विकास एवं आवास, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग, आपदा प्रबंधन, कृषि, सहकारिता, गन्ना उद्योग, पंचायती राज, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा, खान एवं भूतत्व, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग विभाग, विधि, पशु एवं मत्स्य संसाधन...

यह भी पढ़ें : अमृत महोत्सव में खलल डालने को पाक आर्मी और ISI ने उतारी आतंकियों की फौज

कांग्रेस, हम ,निर्दलीय और वामदल में संभावित विभाग

राजस्व एवं भूमि सुधार विज्ञान एवं प्रावैधिकी, श्रम संसाधन, पीएचईडी, लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण