बिहार पुलिस को जल्द मिलेंगे 2 दर्जन स्निफर डॉग

बिहार पुलिस में जल्द ही 2 दर्जन से ज्यादा स्निफर डॉग शामिल होंगे, जो उसकी सुरक्षा और जांच की प्रक्रिया को और मजबूत बनाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि अभी जर्मन शेफर्ड, बेल्जियम शेफर्ड और लैब्राडोर हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Dogs

बिहार पुलिस को जल्द मिलेंगे 2 दर्जन स्निफर डॉग( Photo Credit : IANS)

बिहार पुलिस में जल्द ही 2 दर्जन से ज्यादा स्निफर डॉग शामिल होंगे, जो उसकी सुरक्षा और जांच की प्रक्रिया को और मजबूत बनाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि अभी जर्मन शेफर्ड, बेल्जियम शेफर्ड और लैब्राडोर हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं. इन कुत्तों के नाम पबजी, तेजा, ड्यूक, सिम्बा और शेरू आदि हैं. जल्द ही पटना के बीएमपी 5 मैदान में स्निफर कुत्तों से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें पुराने और नए कुत्तों का कौशल प्रदर्शित किया जाएगा. अधिकारी ने कहा, "उनकी सूंघने की क्षमता के अलावा भी इनमें कई खासियतें होती हैं. ये कुत्ते बहुत तेज दौड़ते हैं और लंबी छलांग लगा लेते हैं, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलती है. इसके अलावा उन्हें बम, लैंड माइंस, नशीले पदार्थों और शराब का पता लगाने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है."

Advertisment

यह भी पढ़ें : विधानमंडल में राजद के MLC सुबोध राय पर भड़के CM नीतीश कुमार, दी नियम सीखने की नसीहत

आंकड़ों के अनुसार, बिहार पुलिस के सीआईडी में 68 स्निफर डॉग हैं, जिनके रख-रखाव के लिए गृह विभाग हर महीने 1.5 लाख रुपये देता है. करीब डेढ़ साल पहले बिहार पुलिस ने शराब का पता लगाने के लिए 20 स्निफर डॉग खरीदे थे. इनमें से एक जर्मन शेफर्ड डॉग दामिनी ने तो 2 दज्रन से ज्यादा मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है. वहीं 2 डॉग मैडी और हंटर जमीन के नीचे छुपी शराब का पता लगाने में विशेषज्ञ हैं.

यह भी पढ़ें : सिंघु बॉर्डर पर शराब के नशे में चलाई गोली, ठंडा पानी न मिलने से थे नाराज

HIGHLIGHTS

बिहार पुलिस में जल्द ही 2 दर्जन से ज्यादा स्निफर डॉग शामिल होंगे.

अभी जर्मन शेफर्ड, बेल्जियम शेफर्ड और लैब्राडोर हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

आंकड़ों के अनुसार, बिहार पुलिस के सीआईडी में 68 स्निफर डॉग हैं.

Source : IANS

Police bihar police स्निफर डॉग 2 dozen sniffer dogs sniffer dogs बिहार पुलिस
      
Advertisment