logo-image

किसान को झाड़ियों में बिलखती मिली नवजात बच्ची, मौके पर पहंची पुलिस

बताया गया है कि नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुर स्थित मिशन स्कूल के समीप सड़क किनारे एक नवजात के रोने की आवाज आई.

Updated on: 31 Aug 2019, 04:30 PM

नई दिल्ली:

बिहार में डुमरांव के पुराना भोजपुर में सड़क किनारे एक किसान को झाड़ी में बिलख रही नवजात मिली है. बताया गया है कि नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुर स्थित मिशन स्कूल के समीप सड़क किनारे एक नवजात के रोने की आवाज आई. गोभी का खेत घूमने पहुंचे पुराना भोजपुर के किसान मान सिंह नवजात की आवाज सुनकर उस ओर दौडे़. देखा कि नवजात बच्ची के शरीर पर चींटी रेंग रही है और बच्ची रो रही है . किसान ने इस्लाम अंसारी को इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें- हरतालिका तीज व्रत और पूजन तिथि को लेकर न हों भ्रमित ये है पंचांग के अनुसार तारीख

उसके बाद नया भोजपुर ओपी की इसकी सूचना दी गयी. इसबीच स्थल पर समाजसेवी श्रीकांत ओझा और संत सिंह सहित अन्य लोग पहुंच गये. नवजात बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी. इसबीच नया भोजपुर ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिर बच्ची के इलाज की व्यवस्था की गयी. हालांकि बच्ची स्वस्थ थी. फिलहाल बच्ची को सुरक्षित रखने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन से संपर्क किया गया.