हरतालिका तीज व्रत और पूजन तिथि को लेकर न हों भ्रमित ये है पंचांग के अनुसार तारीख

कुछ पंचाग एक सितंबर तो कुछ महत्वपूर्ण पंचाग 2 सितंबर को तीज व्रत बता रहे हैं.

कुछ पंचाग एक सितंबर तो कुछ महत्वपूर्ण पंचाग 2 सितंबर को तीज व्रत बता रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
हरतालिका तीज व्रत और पूजन तिथि को लेकर न हों भ्रमित ये है पंचांग के अनुसार तारीख

प्रतीकात्मक तस्वीर

सुहागिनों के प्रमुख व्रत हरितालिका के पूजन तिथि को लेकर इस बार लोगों में थोड़ा संशय है. कुछ पंचाग एक सितंबर तो कुछ महत्वपूर्ण पंचाग 2 सितंबर को तीज व्रत बता रहे हैं. लेकिन क्षेत्र और पंचाग के अनुसार महिलाएं तीज व्रत करेगीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब जींस, टी-शर्ट में नहीं आ सकेंगे ऑफिस, जानिए पूरा मामला

अन्नपूर्णा, हनुमान, हृषिकेश व महावीर पंचाग के अनुसार 2 सितंबर को तीज : सौभाग्यवती महिलाओं के लिए तीज व्रत सर्वोच्च है. आचार्य नवीनचंद्र मिश्र वैदिक में 2 सितंबर सोमवार को तृतीया तिथि का भोग है. अन्नपूर्णा, हनुमान, हृषिकेश (हरिहर), हृषिकेश (शिवमूर्ति) पंचागों के अनुसार 2 सितंबर को दिन 9 बजकर एक मिनट तक ही तीज है. महावीर पंचाग के अनुसार 9 बजकर दो मिनट तक है. विश्व पंचाग के अनुसार 8 बजकर 11 मिनट, गणेश आपा के अनुसार 8.56 मिनट तक भादो शुक्ल पक्ष का तृतीया (तीज) है. इसके बाद से चतुर्थ तिथि शुरू हो रही है. ये सभी पंचाग 2 सितंबर की दोपहर 1.35 तक हस्तानक्षत्र बता रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार तृतीया और चतुर्थी मिली हुई तिथि में तीज व्रत का पूजा करना उत्तम है. यही कारण है कि 2 सितंबर को तीज व्रत है. गया के आसपास के अधिकतर महिलाएं 2 सितंबर को तीज व्रत करेंगीं. बतादें इस तरह की स्थिति करीब 23 वर्षों के बाद उत्पन्न हुई है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Haritalika Teez 2019 Nitish Kumar Panchang 2019 Hindu Calendar Panchang 2019 Bihar News
Advertisment