NIA के मुल्जिम को बिहार पुलिस ने पकड़ा, केंद्रीय एजेंसी पर उठे सवाल

NIA जिस शख्स को आतंकी होने के आरोप में बीते आठ महीने से ढूंढ रही थी उसे हाजीपुर जिले की पुलिस ने उसके ही गांव से पकड़ा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
NIA

8 महीने से NIA कर रही थी तलाश, अपने घर पर मिला आरोपी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) जिस शख्स को आतंकी होने के आरोप में बीते आठ महीने से ढूंढ रही थी उसे हाजीपुर जिले की पुलिस ने उसके ही गांव से पकड़ा है. वह भी तब पकड़ा गया जब उसने किसी के साथ मारपीट की और मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल, पटना के फुलवारी शरीफ में आतंकी व टेरर मॉड्यूल में नामजद आरोपी वैशाली के खाजेचांद छपरा के रियाज अहमद की तलाश एनआईए बीते आठ महीने से कर रही थी लेकिन वह अपने ही गांव में रह रहा था. उसने अपने ही गांव में किसी शख्स से मारपीट की और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला पुलिस के संज्ञान में आया और फिर जब पुलिस ने रियाज अहमद की कुंडली खंगाली तो उसके बारे में जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला था. 

Advertisment

publive-image

8 महीने से NIA कर रही थी तलाश

हैरान करने वाली बात ये है कि आतंकी और टेरर मॉड्यूल जैसे मामलों में जिस आरोपी को NIA पिछले 8 महीनो से ढूंढ रही थी वह अपने ही गांव में दबंगई करते कैमरे में कैद दिखा. बात कर रहे हैं पटना के फुलवारीशरीफ में टेरर मॉड्यूल में नामजद आरोपी रेयाज अहमद की.  बता दें कि पटना टेरर मॉड्यूल में दर्ज FIR में आरोपियों में एक नाम है वैशाली जिले के खाजेचांद छपरा के रेयाज अहमद का. बताते चलें कि PFI से जुड़े गजवा-ए-हिन्द वाले टेरर मॉड्यूल में NIA ने कई आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ की और कई बार छापेमारी के बावजूद रेयाज NIA की गिरफ्त से दूर चल रहा था और मजे की बात ये है कि NIA जिसे 8 साल से ढूंढ रही थी वह अपने ही गांव में मजे से घूम रहा था और गांव के लोगों से मारपीट करता था. रेयाज द्वारा जिस शख्स से मारपीट की जा रही थी वह शख्स उसका पड़ोसी है. दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था और रेयाज व उसके परिजन पड़ोसी को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार का हाल: लखीसराय में नेता जी साथियों संग कर रहे थे शराब पार्टी, पहुंच गए हवालात

publive-image

NIA की ये कैसी लापरवाही?

बहरहाल, टेरर मॉड्यूल के नामजद आरोपी व दबंगई वाले मामले को लेकर पुलिस का अपना तर्क है. महुआ की SDPO पूनम केसरी ने बताया की मारपीट के मामले की जांच की जा रही है और तस्वीर में NIA की FIR में नामजद आरोपी के होने को लेकर जानकारी लेकर कारवाही की जायेगी. अब सवाल ये उठ रहा है कि NIA जैसी केंद्रीय एजेंसियों की गिरफ्त से ऐसा आरोपी बीते 8 महीने से बाहर चल रहा था और कहीं भागा भी नहीं बल्कि अपने गांव में ही रह रहा था, उसे भी NIA द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. 

रिपोर्ट: दिवेश कुमार

HIGHLIGHTS

  • 8 महीने से आरोपी को तलाश रही थी एनआईए
  • आतंकी के आरोप में NIA को थी तलाश
  • अपने ही घर में रह रहा था शख्स
  • पड़ोसी से किया झगड़ा, तब खुली पोल
  • NIA की जांच पर उठे सवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

NIA Vaishali Police Bihar News Vaishali News
      
Advertisment