Breaking News LIVE: बिहार वोटर लिस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनावई; लखनऊ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
अबोहर में कारोबारी का मर्डर: मनजिंदर सिंह सिरसा ने उठाई सीबीआई जांच की मांग तो ‘आप’ नेता ने लगाए 'गंभीर आरोप'
नोएडा में बारिश ने बदली आबोहवा, कोविड संकट के बाद पहली बार एक्यूआई 50 के करीब
क्या राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया की वजह से इस दिग्गज एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़? इस अभिनेता ने बताया सच
बिहार चुनाव के पहले खुद को बेहतर साबित करने की होड़, जदयू-राजद में 'पोस्टर वॉर'
जेपी मॉर्गन ने निफ्टी के लिए दिया 30,000 का टारगेट, कहा- जून तिमाही से आय में शुरू होगी रिकवरी
'चुनावी फायदे के लिए बदलते हैं गठबंधन', शिवसेना यूबीटी पर भड़के उदय सामंत
गुरु पूर्णिमा : प्रीति अदाणी ने शिक्षकों को सशक्त बनाकर सम्मान करने का किया आग्रह
देवघर में विश्व प्रसिद्ध 'राजकीय श्रावणी मेला' शुरू, सुल्तानगंज से बाबाधाम तक 'बोल बम' की गूंज

बिहार : फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या करने वाले गिरोह के चार सदस्यों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

हत्या करने वाले गिरोह के चार सदस्यों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Arrested

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में नौ सितंबर वर्ष 2019 को संजीव रावत नामक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को रविवार को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया. हत्या करने वाले गिरोह के चार सदस्यों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि नौ सितंबर वर्ष 2019 को थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के यमुना पुश्ते के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. बाद में शव की शिनाख्त खोड़ा कॉलोनी निवासी संजीव रावत के रूप में हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लालू यादव ने जेल मैनुअल का खुलेआम उल्लंघन करते हुए RIMS में लगाया दरबार, BJP प्रवक्ता का बड़ा आरोप

उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी पत्नी ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने 25 सितंबर को घटना में शामिल नीरज सिंह उर्फ हरेंद्र, समीर राय तथा सोनल सिंह को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक व आरोपी एक साथ मिलकर मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों की ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ दिल्ली में धोखाधड़ी के दो मुकदमे दर्ज हैं.

शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला था कि ये लोग रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर भी ठगी करते थे. इन लोगों ने पटना में भी एक व्यक्ति की हत्या की थी और संजीव रावत भी इसी गिरोह का सदस्य था एवं ठगी के पैसों के बंटवारे को लेकर हुई अनबन की वजह से उसकी हत्या की गई थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल राजेश उर्फ दबंग फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया.

Source : News Nation Bureau

Bihar Police Arrest
      
Advertisment