/newsnation/media/media_files/2025/12/27/bihar-medical-colleges-2025-12-27-19-05-00.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
Bihar Medical College News: बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा को लेकर बड़ी खुशखबरी है. साल 2026 की शुरुआत के साथ ही राज्य में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं. इसके बाद बिहार में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी. फिलहाल राज्य के 11 जिलों में 13 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं.
यहां बनकर तैयार हो चुके हैं मेडिकल कॉलेज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वैशाली जिले के महुआ और भोजपुर जिले के आरा में नए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. महुआ में बने मेडिकल कॉलेज पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि आरा के वीर कुंवर सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पर लगभग 543 करोड़ रुपये की लागत आई है. इन दोनों संस्थानों का संचालन जनवरी 2026 से शुरू कर दिया जाएगा.
कितने बेड की सुविधा मिलेगी
दोनों मेडिकल कॉलेजों में 500-500 बेड की सुविधा होगी. इसके साथ ही हर साल यहां 100-100 छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला मिलेगा. छात्रों के लिए अलग से छात्रावास बनाए गए हैं, जबकि डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए भी आवास की व्यवस्था की गई है. इससे पढ़ाई और इलाज, दोनों में बेहतर माहौल मिलेगा.
NMC नियमों के अनुसार होंगे कॉलेज संचलित
ये मेडिकल कॉलेज नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के नियमों के अनुसार संचालित होंगे. यहां मरीजों को जनरल मेडिसिन, सर्जरी, बच्चों की बीमारी (पीडियाट्रिक्स), महिला रोग (गाइनेकोलॉजी) और आईसीयू जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा ओपीडी, भर्ती, जांच, दवा और ऑपरेशन की पूरी व्यवस्था भी होगी.
अगर बीते 10 सालों की बात करें तो पहले बिहार में सिर्फ 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. पिछले एक दशक में यह संख्या बढ़कर 13 हो गई और अब 2026 में 15 हो जाएगी.
आने वाले 5 सालों में अन्य मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आने वाले 5 सालों में राज्य के बाकी जिलों में भी एक-एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है. सीवान और बेगूसराय में निर्माण कार्य करीब 45 से 50 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जबकि बक्सर और मधुबनी जैसे जिलों में काम 60 से 80 प्रतिशत तक हो गया है. इन मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से बिहार में इलाज की सुविधा बेहतर होगी और राज्य के छात्रों को मेडिकल पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar News: क्या जनवरी में होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार? खाली हैं JDU के 6 मंत्री पद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us