Bihar News: जेडीयू की बात करें तो पार्टी अपने कोटे से छह मंत्रियों को शामिल कर सकती है. इनमें दो महिला मंत्रियों को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है.
Bihar Politics: बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार जनवरी महीने में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल नीतीश कैबिनेट में कुल 10 मंत्री पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरे जाने की तैयारी चल रही है. इनमें जेडीयू कोटे के 6 और बीजेपी कोटे के 4 मंत्री पद शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, खरमास खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया तेज हो सकती है. लंबे समय से कई विभाग अतिरिक्त प्रभार के तौर पर चल रहे हैं, ऐसे में नए मंत्रियों की नियुक्ति जरूरी मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में नए और युवा चेहरों को प्राथमिकता दी जा सकती है.
जेडीयू की बात करें तो पार्टी अपने कोटे से छह मंत्रियों को शामिल कर सकती है. इनमें दो महिला मंत्रियों को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है. पार्टी नेतृत्व चाहता है कि सरकार में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़े. कुछ नए विधायकों और सक्रिय नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, ताकि संगठन को भी मजबूती मिले.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us