बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 24 सितंबर से होंगे प्रथम चरण के चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किये गये अधिसूचना के साथ ही बिहार के पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक लग गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

author-image
Ritika Shree
एडिट
New Update
demo photo

बिहार पंचायत चुनाव( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है और आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है. पंचायत चुनाव का प्रथम चरण 24 सितंबर को होगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 29 सितंबर को. तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर चौथे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा.  24 अक्टूबर को पांचवें चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर सातवें चरण का मतदान, 15 नवंबर को सातवां और 24 नवंबर आठवां चरण का मतदान होगा.  29 नवंबर नवां चरण. 8 दिसंबर 10 वां चरण और 12 दिसंबर को 11वें चरण की वोटिंग होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेः तेजप्रताप यादव की जान को खतरा, इस शख्स को ठहराया जिम्मेदार

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किये गये अधिसूचना के साथ ही बिहार के पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक लग गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा. बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वां चरण में चुनाव होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ेः तकनीकी क्रांतिः अब बाजार जाए बगैर किसान एप के जरिए बेचेंगे सब्जी

दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा। नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडो तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे. 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा। इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है.

HIGHLIGHTS

  • पंचायत चुनाव का प्रथम चरण 24 सितंबर को होगा
  • 15 नवंबर को सातवां और 24 नवंबर आठवां चरण का मतदान होगा
  • अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा

Source : News Nation Bureau

Panchayat Election Bihar election first round of election Notification Issued
      
Advertisment