Holi Celebration 2023: होली के रंग में रंगा बिहार, हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं

पूरे देश में आज होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग होली के रंग में रंग चुके हैं. बिहार में भी बड़े ही उल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है. सड़क हो या फिर चौक चौराहा हर जगह लोग इस रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
celebration

होली मनाते हुए लोग ( Photo Credit : फाइल फोटो )

पूरे देश में आज होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग होली के रंग में रंग चुके हैं. बिहार में भी बड़े ही उल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है. सड़क हो या फिर चौक चौराहा हर जगह लोग इस रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. युवाओं में इसका खासा जोश देखने को मिल रहा है. वहीं, होली के इस मौके पर केमिकल वाले रंग के बाजए सभी हर्बल कलर की ओर रुख कर रहे हैं.  हर्बल कलर को खुद बिहार की महिलाएं बना भी रही हैं. होली पर्व को लेकर चौके चौराहे पर पुलिस भी गस्ती करते नजर आ रही है.  

Advertisment

500 मजिस्ट्रेट की हुई प्रतिनियुक्ति 

वहीं, होली पर इस बार पटना जिले में 500 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की की गई है. यह प्रतिनियुक्ति 7 और 8 मार्च को जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में की गई . 6 कार्यालयों में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं . इसके अलावा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2000 पुलिसकर्मी भी तैनात किये गए हैं.  हुड़दंग और हंगामा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और पकड़े जाने पर हुड़दंग करने वालों को 24 घंटे तक थाने में बंद कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : होली में अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, 80 स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर 
दूसरी तरफ होली का रंग फीका ना पड़े जिससे लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए एक टीम बनाई गई है. दरअसल पटना के नए एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी थानों की मीटिंग बुलाई थी. जिसमें दोनों तैयोहार होली और शवे बारात को लेकर एक स्पेशल टीम बनाई गई है जिसने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी है. ये टीम इस बात का विशेष ध्यान रखेगी के कोई भी भड़काऊ मैसेज, पोस्ट या वीडियो वायरल ना किया जाए. अगर ऐसा किया गया तो उन पर तुरंत ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

HIGHLIGHTS

  • धूमधाम से मनाया जा रहा है, होली का त्यौहार
  •  युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है
  • हर्बल कलर की ओर रुख कर रहे हैं लोग 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Patna Crime News patna police news Holi Celebration Bihar News Holi Celebration 2023
      
Advertisment