/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/07/holi-train-70.jpg)
स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन ( Photo Credit : फाइल फोटो )
होली और शबे बारात को लेकर पटना जिला में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. 540 स्थानों पर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 5 हज़ार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, त्यौहार को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है तकि लोगों को होली के बाद लौटने में कोई भी परेशानी ना हो. जिससे देखते हुए 80 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. जिससे होली मनाने अपने घर आये लोगों को आसानी से अब ट्रेनों में टिकट मिल जाएगी.
59 वरीय मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
संवेदनशील इलाकों में बीएमपी और मॉनिटरिंग के लिए 59 वरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष में 25 दण्डाधिकारियों के साथ अन्य सभी पांच अनुमंडल में 62 दण्डाधिकारी को सुरक्षित रखा गया है. पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में 5 गश्ती दल की तैनाती की गई है. वहीं, सभी एसडीओ और एसडीपीओ को लगातार भ्रमणशील और आवश्यकता के अनुरूप अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र में अतिरिक्त स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : बिहार का ऐसा गांव जहां 200 सालों से नहीं मनाई जा रही होली, जानिए आखिर क्या है वजह
80 होली स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन
दूसरी तरफ होली को लेकर अभी बिहार आने वालों की भीड़ है लेकिन 9 मार्च से वापसी के लिए बिहार से बाहर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी. जिसे देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 40 जोड़ी यानी 80 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. इस बार करीब 10 लाख से अधिक प्रवासी होली मनाने बिहार आए हैं. ऐसे में होली बाद वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें भी अलग से चलाई जाएंगी.
होली स्पेशल ट्रेन
9 मार्च : दानापुर - हैदराबाद
पटना - आनंद विहार
पटना - दुर्ग स्पेशल
10 मार्च : राजगीर -आनंद विहार
11 मार्च : दानापुर -कोटा
12 मार्च : पटना - आनंद विहार
13 मार्च : राजगीर आनंद विहार
16 मार्च : पटना - आनंद विहार
17 मार्च : राजगीर - आनंद विहार
18 मार्च : पटना - अंबेडकर नगर
19 मार्च : पटना - आनंद विहार
20 मार्च : राजगीर - आनंद विहार
HIGHLIGHTS
- 5 हजार जवानों की हुई प्रतिनियुक्ति
- 59 वरीय मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
- 80 होली स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन
Source : News State Bihar Jharkhand