बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया पर सख्ती, रील पोस्ट या लाइव होना पड़ने वाला है भारी

Bihar News: बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया उपयोग पर सख्त नियम लागू किए हैं, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई. आइए जानते हैं विस्तार से पूरा मामला क्या है.

Bihar News: बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया उपयोग पर सख्त नियम लागू किए हैं, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई. आइए जानते हैं विस्तार से पूरा मामला क्या है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Bihar nitish government decision

Nitish kumar

Bihar News: बिहार सरकार ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है. राज्य कैबिनेट की बैठक में यह तय किया गया कि अब फेसबुक, ट्विटर (एक्स), टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत टिप्पणी, अनुचित व्यवहार या नियमों के खिलाफ गतिविधि करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisment

इसलिए लागू हो रहा डिजिटल अनुशासन

सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया पर कर्मचारियों की गतिविधियों से कई बार प्रशासन की छवि खराब होती है और भ्रम की स्थिति बनती है. इसी को रोकने के लिए अब 'डिजिटल अनुशासन' लागू किया जा रहा है.

क्या है नई गाइडलाइन

नई गाइडलाइन के मुताबिक, बिहार के किसी भी सरकारी कर्मचारी को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने से पहले अपने सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति के कोई भी कर्मचारी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं चला सकेगा. खास बात यह है कि गुमनाम या फर्जी अकाउंट पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. अगर कोई कर्मचारी ऐसे अकाउंट का इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जाएगी.

इन फैसलों पर नहीं रख सकेंगे निजी राय

सरकार ने यह भी साफ किया है कि सरकारी कर्मचारी अब सरकारी नीतियों, योजनाओं या सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसलों पर सार्वजनिक रूप से अपनी निजी राय नहीं रख सकेंगे. ऐसा करना सेवा नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और सजा भी मिल सकती है.

रील-वीडियो बनाने पर प्रतिबंध

ड्यूटी के दौरान रील, वीडियो या फोटो बनाना अब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. कार्यस्थल से लाइव वीडियो, बातचीत या किसी तरह का कंटेंट पोस्ट करना नियमों के खिलाफ होगा. सरकार का मानना है कि ऐसे वीडियो गलत संदेश देते हैं और सरकारी कामकाज की गोपनीयता को नुकसान पहुंचाते हैं.

आधिकारिक चैट को भी शेयर करने पर रोक

इसके अलावा, किसी भी तरह की संवेदनशील जानकारी, विभागीय दस्तावेज या आधिकारिक चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करने पर भी रोक लगा दी गई है. कर्मचारियों को आपत्तिजनक, भड़काऊ या अशोभनीय टिप्पणी से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इसलिए लिया गया ये फैसला

राज्य सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया की वजह से कई बार छोटी बातें भी बड़ा विवाद बन जाती हैं. ऐसे में यह नई नीति प्रशासनिक अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी है. साफ है कि अब बिहार सरकार डिजिटल व्यवहार को भी कर्मचारी आचार संहिता का अहम हिस्सा मान रही है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, SC-ST छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी; 27 लाख बच्चों को सीधा फायदा

Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment