सावधान: मुजफ्फरपुर में बदमाशों का आतंक, साधु के वेश में महिलाओं को बनाते हैं निशाना

बिहार के मुजफ्फरपुर में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है क्योंकि साधु के वेश में गिरोह सक्रिय हो गया है, जिसको आसानी से पहचानना मुश्किल है. इन बदमाशों के निशाने उन पर होते हैं जिनके घर में मौजूद अकेली महिला होती हैं. बदमाश चुपके से घर में घुस जाते हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Muzaffarpur News

बदमाशों का बोलबाला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के मुजफ्फरपुर में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है क्योंकि साधु के वेश में गिरोह सक्रिय हो गया है, जिसको आसानी से पहचानना मुश्किल है. इन बदमाशों के निशाने उन पर होते हैं जिनके घर में मौजूद अकेली महिला होती हैं. बदमाश चुपके से घर में घुस जाते हैं और महिला पर नशीली दवा मिला सरसों और अक्षत फेंक बेहोश कर देते हैं. इसके बाद घर में रखे गहने और रुपए लूटकर भाग जाते हैं. ऐसी ही एक घटना नगर थाना क्षेत्र के साहू पोखर स्थित पुरानी गुदरी मोहल्ले की है, घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. मुजफ्फरपुर में साधु के वेश में तीन लुटेरे घर-घर घूम रहे हैं, ये बदमाश पुरानी गुदरी निवासी संतोष कुमार के घर से हवन कराने की बात कहकर जेवर लूट कर फरार हो गए. वीडियो सामने आने के बाद संतोष की पत्नी पूजा कुमारी ने उसकी पहचान की है. बता दें कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तीन युवक हैं. एक सफेद धोती, एक सफेद कुर्ता, एक लाल बंडी और कंधे पर एक लाल गमछा पहने हुए है, उसके माथे पर लाल चंदन लगा हुआ है और उसके गले में एक माला भी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सासाराम में नहीं थम रही हिंसा, फिर हुआ बम ब्लास्ट

वहीं, वीडियो में दूसरे बदमाश ने सफेद रंग की धोती, गुलाबी रंग का कुर्ता और उसपर नीले रंग की बंडी पहने हुए हैं. साथ ही हाथ में एक किताब लिए हुए है. फिर तीसरे ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना हुआ है और उसने एक साइड बैग भी टांग रखा है. वीडियो में तीनों बदमाश मोहल्ले की गली में घुसते दिख रहे हैं. तभी सफेद धोती और कुर्ते में नजर आया युवक एक घर के गेट पर जाता है, गेट पर दस्तक देता है, इसी बीच एक और युवक भी उसके पास आ जाता है. इसी बीच एक बाइक सवार और दो छात्राएं वहां से गुजरती हैं, उनके गुजरने पर दूसरा शख्स सामने वाले घर के दरवाजे पर चला जाता है. फिर गेट नहीं खुलने पर दूसरे घर में चला जाता है. फिर, अपने साथी की ओर देखता है और मुंह से च्यूइंगम फुलाता है. उसके बाद गेट खुलवाने का इंतेजार करता है.थोड़ी देर बाद वह फिर गेट बजाता है, फिर अपने साथी की तरफ देखता है और मुस्कुराता है.सामने के गेट पर दस्तक देने वाला साथी भी उसके पास आता है, फिर दोनों सामने वाले गेट के पास खड़े हो जाते हैं. कुछ सेकेंड बाद गेट पर डोर बेल बजाते हैं, जब वहां गेट नहीं खुलता है तो दूसरे घर में अपना शिकार तलाशने निकल जाते हैं.

बदमाश ऐसे करते हैं लोगों को बेहोश
आपको बता दें कि सभी बदमाश जब संतोष के घर पहुंचते हैं तो देखते हैं कि घर में सिर्फ संतोष की पत्नी पूजा और मां घर में मौजूद थीं. पूजा जब तक कुछ समझ पाती, दो बदमाशों ने तुरंत अक्षत और सरसो को फेंक दिया और दोनों महिलाएं बेहोश हो गईं. तभी बदमाशों ने कमरे में रखी पेटी व बक्सा लूट लिया, 24 घंटे बाद महिला को होश आया. संतोष ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाशों की पहचान भी कर ली है. साथ ही बता दें कि जब इस मामले में संतोष ने बताया कि, ''वे इस्लामपुर में काम करते हैं. शनिवार को 10 बजे काम पर गया था और एक परिचित के यहां पार्टी थी, इसलिए वह उसमें शामिल होने गया था. देर रात जब वह वहां से घर लौटा तो देखा कि मां व पत्नी पूजा कुमारी सोई हुई हैं और घर का कुछ सामान बिखरा हुआ पड़ा है। उन्होंने सोचा कि दोनों थके हारे सोए होंगे. फिर रविवार की सुबह करीब 11 बजे दोनों की नींद खुली तो उनके उठने पर मामला सामने आया. सूचना मिली कि साधु के वेश में तीन लोग आए थे.''

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar hindi news today Muzaffarpur Viral Video muzaffarpur-news Muzaffarpur today news Bihar hindi news today Crime Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment