बारात देखने पहुंचे युवक के मुंह में अचानक लगी गोली, खुशियों में पसरा सन्नाटा

बिहार के दानापुर के सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब बारात देख रहे एक 16 वर्षीय युवक को नशे में एक सिरफिरे ने गोली मार दी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
danapurnews

खुशियों में पसरा सन्नाटा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के दानापुर के सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब बारात देख रहे एक 16 वर्षीय युवक को नशे में एक सिरफिरे ने गोली मार दी. जिस समय युवक को गोली लगी उस वक्त घायल युवक बारात देख रहा था. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर का बीटा है. आरोपी शराब के नशे में धूत था और उसी दौरान युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मुंह में लगी है, जिससे स्थानीय लोगों ने तुरंत पीड़िता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पीड़िता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, उसकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मांझी की गरीब संपर्क यात्रा पर महिला डांसरों ने लगाए अश्लील ठुमके, फूहड़ता देख हर कोई हैरान

गोली लगने से युवक की हालत गंभीर

आपको बता दें कि सुल्तानपुर में बारात जा रही थी उसी समय मोहल्ले की बारात देखने के लिए सभी लोग जुटे हुए थे. इसी दौरान किसी ने सड़क जाम कर दिया, जो प्रॉपर्टी डीलर का बेटा था. वह नशे की हालत में हथियार लेकर आया था और फायरिंग कर दी. फायरिंग में सुल्तानपुर निवासी 16 वर्षीय युवक करण को मुह में गोली लग गई. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों में जामकर भगदड़ मच गई. अफरातफरी में युवक को वहां मौजूद लोगों ने तुरंत निजी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि आरोपी के रिश्तेदार ने बताया कि रामबाबू महतो के बेटा ने शराब के नशे में गोली चला दी, जिसकी एक गोली हमारे बेटे को भी लग गई, जो मुंह में लगी है. अभी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. हालत बहुत गंभीर है. वहीं, इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि, गोली चलाने वाला रामबाबू महतो का बेटा अभी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

पूछताछ में हुआ ये खुलासा 

साथ ही आपको बता दें कि घायल युवक से पूछताछ करने के लिए पुलिस अस्पताल भी पहुंची, जहां घायल युवक बेहोशी की हालत में था. जिसकी वजह से परिजनों से पूछताछ की गई, जिससे ये बातें सामने आईं कि बारात देखने आए युवक पर किसी ने गोली चला दी और वह गोली आरोपी को लग गया. वह हथियार लेकर आया और फायरिंग करने लगा. फिलहाल पुलिस इन सभी बातों की जांच कर रही है और अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • शादी के बारात में हुआ खूनी खेल
  • मनचले ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां 
  • बारात देखने आए युवक को लगी मुंह में गोली 

Source : News State Bihar Jharkhand

danapur news barat firing in danapur Patna News Danapur Firing Case Crime News Bihar Bihar News barat firing in sultanpur
      
Advertisment