/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/23/jitan-ram-manjhi-garib-sampark-yatra-19.jpg)
महिला डांसरों ने लगाए अश्लील ठुमके( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चे में आ जाते हैं. एक बार फिर जीतन राम मांझी सुर्खियों में हैं और इस बार वजह उनका बयान नहीं है. बता दें कि इन दिनों जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन अपने गरीब संपर्क यात्रा (Garib Sampark Yatra) पर हैं और अपने इस यात्रा में मांझी इशारों-इशारों में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बार-बार हमला भी बोल रहे हैं. बता दें कि नवादा से शुरू हुई ये यात्रा गया जिले के अलग-अलग जगहों से गुजर रही है. अब इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है कि वो बिहार के लोगों को ही नहीं बल्कि सबको हैरान हैरान कर दिया है. दरअसल मांझी के इस यात्रा के दौरान मंच पर महिला डांसरों के अश्लील ठुमके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के इस यात्रा में ऐसी हरकत शर्मनाक है.
भीड़ जुटाने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का ये कैसा तरीका ?
दो महिला डांसरों से मंच पर करवाए अश्लील डांस#Bihar#biharpoliticspic.twitter.com/tmQi9dSTZ2
— Ritu Sharma/ ऋतु शर्मा (@RituSharmazee) February 23, 2023
गुरारू से शुरू हुई यात्रा
आपको बता दें कि मांझी की इस यात्रा के वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भीड़ जुटाने के लिए महिला डांसरों से अश्लील डांस करवाया, जिससे भारी संख्या में भीड़ जुट सके. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो बुधवार को गया में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान बोधगया के खिरियावां में बने मंच का है, जहां मांझी की गरीब संपर्क यात्रा के दौरान मंच पर लोगों की भीड़ जुटाने के लिए ये फूहड़ता और गंदे गानों पर दो महिला डांसरों को इन भद्दे और गंदे गानों पर अश्लील डांस कराया गया. आपको बता दें कि गरीब संपर्क यात्रा के चौथे दिन बुधवार को गुरारू में पदयात्रा के साथ शुरुआत हुई. इसके बाद बोधगया में कई जगहों पर पदयात्रा, नुक्कड़ सभा और जनसभाएं आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें: किचन में खाना बनाने गई लड़की को किंग कोबरा ने बनाया निशाना, फन फैला कर ऐसे मारी फुफकारी
26 को महफिल में रंग भरेंगे सिंगर गुंजन सिंह
साथ ही आपको बता दें कि आने वाले 26 फरवरी 2023 को गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी के HAM पार्टी की गरीब जगाओ रैली है, जिसमें भोजपुरी के सिंगर और सुपरस्टार गुंजन सिंह को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह दस बजे भोजपुरी के सुपरस्टार और प्रसिद्ध सिंगर गुंजन सिंह अपने गाने से महफिल में रंग भरेंगे. बता दें कि जीतन राम मांझी का दावा है कि गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित उनकी रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार में ये कैसी फूहड़ता ?
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए करवादी ऐसी हरकत
- मंच पर दो महिला डांसरों ने लगवाएं अश्लील ठुमके
Source : News State Bihar Jharkhand