/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/11/nawada-crime-18.jpg)
किशोरी को सांप ने डंसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के नवादा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पूजा के दौरान एक लड़की को सांप ने काट लिया, जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, नजारा देख स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. बता दें कि मामला नगर थाना क्षेत्र के सोमनाथ मंदिर का है, जहां पेड़ के पास पूजा करने के दौरान लड़की के हाथ में सांप ने काट लिया. इसके साथ ही अस्पताल में इलाज के दौरान जिस लड़की की मौत हुई. वह नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजा देवार गांव के अजय राजवंशी की 18 वर्षीय बेटी अंशू कुमारी थी.
इसके साथ ही इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, ''सोमवार का व्रत खोलने के लिए वह सोमनाथ मंदिर में पूजा करने गई थी और मंदिर के बाहर पेड़ पर जलाभिषेक कर रही थी. उसी समय अचानक पेड़ से एक सांप निकला और मूर्ति पर सिन्दूर लगाते समय हाथ में काट लिया, जिसके बाद लड़की ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया और वहां भीड़ जम गई. फिर लोगों ने जल्दबाजी में लड़की को अस्पताल लेकर गए.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के कई इलाकों में कमजोर हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट
आपको बता दें कि इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद परिजन आनन-फानन में उसका शव लेकर गांव चले गये. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है. वहीं मौत के बाद परिजन शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल से घर चले गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की ने सोमवार का व्रत रखा था और मंगलवार को व्रत खोलने के लिए बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने आई थी और पूजा के दौरान ही सांप के काटने से लड़की की मौत हो गई.
HIGHLIGHTS
शिव की भक्ति में लीन किशोरी को सांप ने डंसा
पेड़ के पास कर रही थी पूजा
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
Source : News State Bihar Jharkhand