मुजफ्फरपुर: मृत सौतन बनी पत्नी की मौत का कारण, जानें लव मैरिज के बाद क्यों आई ऐसी स्थिति ?

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 40 साल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बता दें कि अनीता देवी अपनी सौतन से परेशान थी, जिसको लेकर पति से भी रोज उसके झगड़े होते रहते थे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crime mzzrffr

मुजफ्फरपुर न्यूज( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 40 साल की महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बता दें कि अनीता देवी अपनी सौतन से परेशान थी, जिसको लेकर पति से भी रोज उसके झगड़े होते रहते थे. अनीता के परिजनों का आरोप है कि पति ने हत्या के बाद शव को फंदे पर लटकाया है. परिजन का कहना है कि वह हत्या को आत्महत्या बताना चाहता है. मामला औराई थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का है. अनीता देवी के पति श्रवण सहनी ने तीन शादियां की हैं. मृतक के भाई सुरिंदर ने बताया कि, ''श्रवण ने तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम मेही देवी था, जिसका 13 साल पहले उनका मृत्यु हो गई थी. साथ ही उसका कोई बच्चा भी नहीं थी.''

Advertisment

आपको बता दें कि इसके बाद श्रवण ने माही की बहन अनीता से शादी की, अनीता की दो बेटियां और एक बेटा है, बेटी की उम्र 8 और 10 साल है, जबकि, बेटा 17 साल का है. इसके साथ ही बता दें कि 2022 में तीन बच्चों के पिता श्रवण को मोहल्ले की रहने वाली महिला नगीना देवी से प्यार हो गया, फिर दोनों ने शादी कर ली. अनीता लगातार तीसरी शादी का विरोध करती थी. शादी के बाद तीसरी पत्नी नगीना के घर आने के बाद पति ने बच्चों का साथ देना बंद कर दिया. इसके साथ ही अनीता ने कुछ समय पहले जमीन बेचकर बेटे के लिए ट्रैक्टर भी मंगवाया था, श्रवण ने इसका काफी विरोध किया.

यह भी पढ़ें: Corona Cases in Bihar: राज्य में फिर बरपा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 137 नए मामले; 500 एक्टिव केस तो 9 संक्रमितों को करना पड़ा भर्ती

इसके साथ ही आपको बता दें कि, इस सारे मामलों को लेकर मृतका के भाई का कहना है कि, ''बहन बार-बार नगीना को वापस भेजने के लिए कहती थी लेकिन उसका पति ज्यादातर समय उसी के साथ बिताता था. इसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था और पति व सौतेली आपस में मारपीट करते थे. गुरुवार को खबर मिली कि बहन की मौत हो गई है. सुरिंदर का आरोप है कि उसकी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को फंदे पर लटका दिया गया.'' इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि, ''वहां के आसपास के लोगों से जानकारी ली गई है, जिसके ये कयास लगाया जा रहा है कि ये आत्महत्या हो सकता है.''

HIGHLIGHTS

  • सौतन बनी पति के मरने की वजह
  • पति से झगड़े के बाद मिली लाश
  • दूसरी से लव मैरिज करने के बाद भी तीसरी ले आया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Crime Crime Bihar Crime Breaking News muzaffarpur crime news Bihar Hindi News hindi news Muzaffarpur Bihar News muzaffarpur-news Bihar Breaking News Crime
      
Advertisment