सासाराम में गंदे नाले से नोट लूटने की होड़ देख दंग रह गए लोग, वीडियो वायरल

बिहार के सासाराम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां मुरादाबाद नहर में पानी के साथ-साथ नोट बहते देखे गए, जिसके बाद उस नोट को लूटने के लिए लोग नहर में कूद गए, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई.

author-image
Ritu Sharma
New Update
sasaram crime newsviral

होड़ देख दंग रह गए लोग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के सासाराम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां मुरादाबाद नहर में पानी के साथ-साथ नोट बहते देखे गए, जिसके बाद उस नोट को लूटने के लिए लोग नहर में कूद गए, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई. बता दें कि, कपड़े में बंधे नोटों के बंडल नहर में फेंके मिले थे. इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो लोगों में रुपये लूटने की होड़ मच गई. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दर्जनों लोगों ने नहर पर जाकर 10-10 रुपये के नोटों की गठरी बटोर ली, लोग दोनों हाथों में पैसे लेकर भाग रहे थे, जो पैसा मिल रहा था ले जा रहे थे. हालांकि ये रुपये असली हैं या नकली, फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर पा रही है, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

आपको बता दें कि इस पूरे घटना के बारे में गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि, ''कपड़े में बंधी नोटों की गड्डी 10 रुपए की थी. रुपये देखकर लग रहा था कि काफी देर से नहर में पड़ा हुआ था. बड़ी संख्या में लोग इसे लूट चुके हैं, कुछ लोग नहर में नहा रहे थे, तभी उन्होंने नोटों को बहते हुए देखा, नोटों की संख्या देखकर कुछ लोगों ने आगे जाकर देखा कि कुराइच पुल के नीचे पानी में ऐसे कई बंडल फेंके गए हैं. पुल के नीचे नोटों की गड्डियां फेंके जाने की खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग पुल पर जमा हो गए और यह देख दर्जनों लोग नहर में कूद गए. इसके साथ ही लोग दोनों हाथों से नोट बटोरने लगे. बता दें कि पैसे के लिए लोग गंदी नहर में कूद गए थे, जिसके बाद लोगों में गजब का लालच देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: गैंगवार से दहला मोतिहारी, बिजली विभाग के ठेकेदार की बेरहमी से हत्या

पुलिस को ऐसे दी गई जानकारी

साथ ही आपको बता दें कि इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, हालांकि फिलहाल वहां कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा है. ये नोट कहां से आए और किसने फेंके, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नोट असली हैं या नकली. इसको लेकर अभी तक पुलिस किसी तरह की पुष्टि नहीं कर रही है. वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि नहर में नोटों के बंडल मिलने की सूचना मिली है, यह पता नहीं चल सका है कि पैसा कहां से आया.

HIGHLIGHTS

  • सासाराम में नोट लूटने के लिए नहर में कूदे लोग
  • एक नहर में फेंके मिले नोटों के बंडल
  • लोग दोनों हाथों से पैसे बटोरने लगे

Source : News State Bihar Jharkhand

national news Sasaram News gaya general state Sasaram hindi news Hindi News Today Accident Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment