Pappu Yadav News: 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद बने पप्पू यादव ने सोमवार, 10 जून को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में पप्पू यादव ने बिहार के चुनाव परिणामों पर चर्चा की. प्रियंका गांधी से मुलाकात की तस्वीर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने लिखा, ''देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. हमारा संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार और बनानी है INDIA गठबंधन की मजबूत सरकार. वंचितों और गरीबों के नायक राहुल जी बनेंगे प्रधानमंत्री.''
इससे पहले, पप्पू यादव ने केंद्र में बनी नई सरकार के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष पैकेज की मांग करनी चाहिए. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि आरएसएस नहीं चाहेगा कि यह सरकार सही ढंग से काम करे. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस मंत्रिमंडल के पास कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है.
पप्पू यादव ने दी पीएम मोदी को बधाई
दूसरी ओर, पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी है. उन्होंने सोमवार, 10 जून को सोशल मीडिया पर लिखा, ''प्रधानमंत्री मोदी जी और मंत्रिपरिषद के सभी साथियों को बधाई! प्रधानमंत्री साहब, शपथ ग्रहण के बाद पहला निर्णय प्रतिभावान युवाओं के साथ हुए विश्वासघात पर विचार करें जो NEET के एग्जाम में हुआ है. जम्मू में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला क्यों हुआ? नोटबंदी और धारा 370 के बाद भी आतंकवाद खत्म क्यों नहीं हुआ?''
यह भी ध्यान देने योग्य है कि बिहार के विशेष पैकेज की मांग लगातार जारी है. केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने भी इस मुद्दे पर बात की थी. उन्होंने अग्निवीर योजना की समीक्षा की बात भी कही थी. अब नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से विशेष पैकेज की मांग को आगे बढ़ाने की सलाह दी है.
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव के बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि यह मुलाकात भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए की गई थी. उनकी यह पहल आगामी चुनावों में कांग्रेस और INDIA गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. इसके अलावा, पप्पू यादव ने बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज की सख्त जरूरत है ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके और यहां के लोगों को बेहतर अवसर मिल सकें.
HIGHLIGHTS
- प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले पप्पू यादव
- नई सरकार को लेकर हुई चर्चा
- लालू-तेजस्वी को नाराज कर बने हैं पूर्णिया से सांसद
Source : News State Bihar Jharkhand