Advertisment

नालंदा: पति ने ही ले ली अपनी पत्नी की जान, हथौड़े से मारकर की हत्या

बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप हड़कंप मच गया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के नेपुरा बेरौटी गांव का है. मृतका श्रवण सिंह की (35) वर्षीया पत्नी रेखा देवी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Nalanda crime

हथौड़े से मारकर की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप हड़कंप मच गया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के नेपुरा बेरौटी गांव का है. मृतका श्रवण सिंह की (35) वर्षीया पत्नी रेखा देवी है. इस पुरे घटना को लेकर रेखा देवी के बेटे दिलखुश कुमार ने बताया कि, ''वह बीती रात दूसरे कमरे में सो रहा था, तभी अचानक एक आवाज हुई. जब वह उठकर बाहर गया, तो उसने देखा कि कोई अन्धकार में दौड़ रहा है, और उसका पिता उसके पीछे दौड़ रहा है. कमरे में झांक कर देखा तो उसकी मां के सिर से खून बह रहा था. साथ ही हथौड़े से सिर पर वार कर उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी. इसके बाद उसने इस बात की खबर आस-पड़ोस के लोगों को दी.''  इसके बाद इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, ''श्रवण सिंह हमेशा नशे में रहता था. आए दिन उसके घर में इसी बात को लेकर पत्नी से वाद-विवाद होता रहता था. बीती रात उसने हथौड़े से सिर पर मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और और पड़ोस के एक घर के बाहर बने शौचालय में जाकर छुप गया.''

यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, तेज हवा के साथ बिजली गिरने की आशंका

घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने कही बड़ी बात

आपको बता दें कि इस पूरे घटना को लेकर दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि, ''हत्या की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं मौके से हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.''

HIGHLIGHTS

  • नालंदा में पति ने ही लेली अपनी पत्नी की जान 
  • पति पर हथौड़े से हमला करने का आरोप
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Breaking News Nalanda Bihar News Nalanda Hindi Today Nalanda Murder Crime Bihar Crime Breaking News bihar News bihar Latest news Nalanda Bihar Breaking News Bihar crime Crime Nalanda News Today Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment