वैशाली: पढ़ लिखकर सरकारी टीचर बनना चाहती थी पिंकी.. ससुराल वाले को नहीं आया रास तो कर दी हत्या

बिहार के वैशाली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां रविवार को एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crime vaishali

टीचर बनना चाहती थी पिंकी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के वैशाली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां रविवार को एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहना है कि, ''नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष के लिए नामांकन भरने की जिद करने पर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. विवाहिता की मौत की जानकारी लगते ही मायके वालों में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी चंद्रशेखर राय की 24 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उसकी शादी बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी 26 वर्षीय गुड्डू कुमार के साथ जून 2022 में हुई थी.

Advertisment

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर मृतक महिला की बहन ने बताया कि, ''उसकी बहन शुरू से ही पढ़ने में बहुत होशियार और तेज थी. वह नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कर रही थी, जिसके पहले सेशन में उसके अच्छे नंबर आए थे. अच्छे नंबर के बाद वो दूसरे सत्र में प्रवेश लेना चाहती थी. जब पिंकी ने इस बारे में अपने पति और ससुराल वालों से बात की तो वे उसे गाली देते थे और मारपीट भी करते थे.''

यह भी पढ़ें: COVID-19 LIVE Updates: बिहार के इन अस्पतालों में आज कोरोना की मॉक ड्रिल, 24 घंटे में 42 नए मामले; 4 डॉक्टर्स संक्रमित

10 अप्रैल नामांकन की थी आखिरी तारीख

इसके साथ ही आपको बता दें कि नामांकन की तारीख नजदीक आते ही पिंकी जिद करने लगी कि वे अपना फॉर्म भरवा दें. साथ ही 10 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख थी, जिस दिन दो दिन पहले पिंकी की जमकर पिटाई की गई थी. इस घटना की जानकारी जब मायके वालों को हुई तो वे रविवार को विवाहिता के घर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें पता चला कि पिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं बिद्दूपुर थाने के SHO धर्मवीर महतो ने बताया कि शुरुआती जांच में पैसे को लेकर हुए झगड़े की बात सामने आई है, मृतक के माता-पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतका के मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में एक दर्दनाक घटना हुई,
  • पढ़ाई की जिद्द ने ली विवाहित की जान
  • अब मायके वालों ने सुसुराल पक्ष पर किया FIR

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Husband-wife fight Hajipur News in-laws killed daughter-in-law murder of newlywed woman Crime Bihar Crime Breaking News Crime news Bihar crime Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment