बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मंगलवार को ठग सोने चांदी के जेवरात साफ करने और पॉलिश करने के बहाने एक महिला का सोने का मंगलसूत्र और कान का टॉप लेकर फरार हो गए. साथ ही इस घटना के बाद से महिलाओं में खूब हड़कंप मच गया है. बता दें कि ये घटना नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर की है, जिसकी पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से नगर थाने में आवेदन देकर तहरीर दी गयी है.
फिलहाल इस पूरे घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्रवाई कर रही है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. शहर के बरियारपुर स्थित राइस मिल स्थित मकान में रहने वाली एक महिला के घर दो अज्ञात युवक पहुंचे. साथ ही उन्हें बताया कि हम सेल्समैन का काम करते हैं. पुराने बर्तनों और गहनों के दाग हटाकर उन्हें चमका देते हैं.
उधर, उसके झांसे में आकर इन महिलाओं ने बर्तन दे दिए. साथ ही उन्होंने उनके सामने बर्तन साफ किए. उसके बाद धीरे-धीरे उन्हें अपनी बातों में फंसाते हुए ठग मंगलसूत्र और कानों के टॉप्स को चमकाने के लिए केमिकल में डालकर साफ करने लगे. इसी बीच मौका मिलते ही उसने सोने चांदी के जेवरात छिपा दिए. घटना का पता तब चला जब महिला ने देखा कि उसके जेवरात नकली हैं. इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी.
HIGHLIGHTS
- सोना चमकाने के नाम पर उड़ा ले गया लाखों का जेवर
- सीतामढ़ी में घर में घुसकर ठगों ने महिलाओं को झांसे में लिया
- CCTV में कैद हुए बदमाश
Source : News State Bihar Jharkhand