मुंगेर: रंगदारी में लगातार 50 राउंड फायरिंग, गोलीबारी में मासूम की मौत; तमंचा लहराते बदमाशों की फोटो वायरल

बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मुंगेर में रंगदारी को लेकर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई, जिसमें एक मासूम 8 साल के अनुभव कुमार की मौत हो गई है. चंदन (20) नामक युवक घायल हो गया, गोली उसकी कनपटी को छूते हुए निकल गई.

बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मुंगेर में रंगदारी को लेकर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई, जिसमें एक मासूम 8 साल के अनुभव कुमार की मौत हो गई है. चंदन (20) नामक युवक घायल हो गया, गोली उसकी कनपटी को छूते हुए निकल गई.

author-image
Ritu Sharma
New Update
munger news

50 राउंड फायरिंग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मुंगेर में रंगदारी को लेकर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई, जिसमें एक मासूम 8 साल के अनुभव कुमार की मौत हो गई है. चंदन (20) नामक युवक घायल हो गया, गोली उसकी कनपटी को छूते हुए निकल गई. परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बुधवार की रात हुई. पीड़ित परिवार ने रंगदारी मांगने और न देने पर घर पर फायरिंग करने का आरोप गांव के ही भिशन यादव समेत 7 लोगों पर लगाया है. इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस को 12 से ज्यादा खोखे मिले हैं.

Advertisment

मासूम अनुभव के पिता अरुण यादव ने कहा कि, ''शंकरपुर निवासी भिशन यादव आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसका पूरा गैंग है जो इस तरह से आतंक फैलाता है. भीशन यादव हमसे रंगदारी मांग रहा था. साथ ही बताया कि हम खेती करते हैं, रंगदारी के पैसे कहां से लाएं? रंगदारी नहीं दी तो बुधवार की देर रात भिशन यादव, शिवम यादव, सन्नी यादव समेत 7-8 अपराधी मेरे घर आए और गोलीबारी कर मेरे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''अपराधियों ने मेरे घर पर करीब 50 राउंड फायरिंग की थी. मेरे 8 साल के बेटे अनुभव कुमार के पेट में गोली लगी थी. जबकि मेरे भतीजे चंदन को उनकी बाईं कनपटी में गोली लगी है, हम दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में अनुभव की मौत हो गई.'' इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शंकरपुर गांव में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना हुई, जिसमें 2 लोगों को गोली लगी है. इसमें 8 साल के मासूम अनुभव की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही गांव में तनाव न हो, इसलिए पुलिस जगह-जगह कैंप लगा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में बढ़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पटना का पारा 40 के पार; 23 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी

आरोपियों की हथियार के साथ सामने आई तस्वीरें 

इसके साथ ही बता दें कि अरुण यादव का कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराते आरोपी का वीडियो-फोटो वायरल है. उन्होंने कहा कि फायरिंग करने वाले अपराधी हमेशा इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए फायरिंग करते रहते हैं. इलाके में दहशत फैलाने के लिए ये तरह-तरह के हथियारों के साथ फोटो-वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल करते रहते हैं.

publive-image

HIGHLIGHTS

  • रंगदारी में लगातार 50 राउंड फायरिंग
  • गोलीबारी में मासूम की मौत
  • तमंचा लहराते बदमाशों की फोटो वायरल

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Patna News Bihar crime Bihar Breaking News Munger News Munger Crime News Bihar News Bihar Breaking News Bihar Police Hindi News
Advertisment