Bihar Weather Update Today: बिहार में बढ़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पटना का पारा 40 के पार; 23 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी

राजधानी पटना में दिन ब दिन गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. पटना समेत प्रदेश में तेज पश्चिमी हवा चल रही है, जिससे पटना समेत प्रदेश के 23 जिलों में अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Weather Update Today

गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Bihar Weather Update Today: राजधानी पटना में दिन ब दिन गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. पटना समेत प्रदेश में तेज पश्चिमी हवा चल रही है, जिससे पटना समेत प्रदेश के 23 जिलों में अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान पटना सहित राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा और कुछ स्थानों पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहने का अनुमान है.

Advertisment

वहीं, अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान शेखपुरा में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज, सबौर में अधिकतम तापमान में आंशिक कमी रिकॉर्ड किया गई.

इन शहरों के तापमान में लगातार वृद्धि

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में पटना समेत 23 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री, गया में 0.8 डिग्री, औरंगाबाद में 0.5 डिग्री, डेहरी में 0.8 डिग्री, नालंदा में 1.1 डिग्री, शेखपुरा में 0.8 डिग्री, बांका में 0.5 डिग्री दर्ज हुई, इसके साथ ही भागलपुर में 0.8 डिग्री, छपरा में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: अप्रैल में तपती गर्मी के साथ पछुआ हवा का कहर, तापमान तीन से चार डिग्री बढ़ने का अनुमान; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

मुजफ्फरपुर की गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड 

आपको बता दें कि बुधवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, साथ ही उमस भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में कोई कमी नहीं आएगी, ग्रामीण कृषि मौसम विज्ञान सेवा, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, जलवायु परिवर्तन पर उन्नत अध्ययन केंद्र, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के अनुसार अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक था, इसके साथ ही 5.7 किमी की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही थी. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं, मौसम शुष्क रहेगा.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में बढ़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
  • पटना का पारा 40 के पार
  • 23 जिलों में भी बढ़ी गर्मी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather News Bihar weather forecast Bihar Weather Summer Update Today weather today IMD bihar Bihar weather alert temperature in Patna hindi news patna city weather forecast Bihar Weather Update Today Bihar News Drought in Southern Bihar
      
Advertisment