/newsnation/media/media_files/7nNax3lG6M5iozxLrddf.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File phto)
Expressway In Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद विकास की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. खासकर सड़क, परिवहन और कानून-व्यवस्था को मजबूती देने के लिए परियोजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग ने राज्य में स्वीकृत पांच बड़े एक्सप्रेसवे और कई मेगा सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है. इन योजनाओं के पूरा होने से बिहार की सड़क प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा.
मिलने वाले हैं 5 एक्सप्रेसवे
राज्य में मंजूर पांच एक्सप्रेसवे में सबसे आगे वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे है, जिस पर काम पहले से जारी है. इसके साथ ही तीन और अहम एक्सप्रेसवे पटना-पूर्णिया, रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है. इन सभी का एलायनमेंट भी तय कर दिया गया है, और जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू होने वाली है. पांचवें एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर कॉरिडोर, को भी सरकार बड़ी प्राथमिकता दे रही है. कुल 1626 किलोमीटर लंबाई वाले इन पांचों एक्सप्रेसवे के बन जाने से बिहार की अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों को नया बढ़ावा मिलेगा.
इन प्रोजेक्ट्स को भी मिली प्राथमिकता
इसके अलावा, चुनाव से पहले ही केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई कई सड़क योजनाओं पर भी काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इनमें साहेबगंज-अरेराज-बेतिया कॉरिडोर और मोकामा-मुंगेर सड़क परियोजना प्रमुख हैं. पथ निर्माण विभाग ने इन योजनाओं को भी प्राथमिकता सूची में शामिल कर लिया है ताकि समय पर निर्माण कार्य शुरू हो सके.
दो चरणों में बनेंगे गंगा किनारे 2 बड़े मार्ग
नई सरकार की योजना में गंगा किनारे दो बड़े पथों का विकास भी शामिल है. इनमें मुंगेर-भागलपुर गंगा पथ एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसकी लंबाई लगभग 82.8 किलोमीटर है और इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. यह पथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में अहम भूमिका निभाएगा.
कोईलवर तक होना है गंगा पथ का विस्तार
इसी तरह, पटना के जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तार भी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. 35.65 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर लगभग 6000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसमें करीब 18 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. सरकार अगले महीने से इसके निर्माण कार्य की शुरुआत करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में होने वाला है जबरदस्त निवेश, मेगा फूड पार्क से लेकर टेक हब तक बड़ा रोडमैप जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us