/newsnation/media/media_files/2026/01/11/patna-road-accident-2026-01-11-06-46-04.jpg)
Bihar:बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर हुई, जहां सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकरा गई.
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम थी. सड़क किनारे खड़े कंटेनर को स्कॉर्पियो चालक समय रहते नहीं देख पाया और गाड़ी सीधे कंटेनर से जा टकराई. इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही दो अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में एक गाड़ी पूरी तरह कंटेनर में घुस गई, जिसे बाहर निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
#WATCH | Patna, Bihar | Multiple vehicles collided due to dense fog with near Athmalgola on the Bakhtiyarpur-Mokama highway (10.01) pic.twitter.com/gAVn3gt7Fm
— ANI (@ANI) January 10, 2026
हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, वे सभी एक ही स्कॉर्पियो में सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी.
हाईवे पर लगा लंबा जाम
बता दें कि सूचना मिलते ही अथमलगोला थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद फोरलेन हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक लेन चालू कर यातायात बहाल कराया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और सड़क किनारे खड़ा कंटेनर बताया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us