Bihar: अस्पताल में सिगरेट पीते दिखे मोकामा विधायक अनंत सिंह, वीडियो वायरल होने पर मचा सियासी घमासान

Anant Singh Cigarette Video: बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह का अस्पताल में सिगरेट पीते वीडियो वायरल हुआ है. IGIMS का बताया जा रहा यह वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

Anant Singh Cigarette Video: बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह का अस्पताल में सिगरेट पीते वीडियो वायरल हुआ है. IGIMS का बताया जा रहा यह वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Anant singh out of jail

Anant Singh Cigarette Video:बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो है. इस वीडियो में अनंत सिंह अस्पताल परिसर के अंदर खुलेआम सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) अस्पताल का है, जहां वह नियमित चेकअप के लिए जेल से लाए गए थे. हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.

Advertisment

बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह

आपको बता दें कि अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पुलिस की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के गलियारे से गुजरते हैं और सिगरेट पीते हुए लिफ्ट में प्रवेश कर जाते हैं. उनके आसपास समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन पर सवाल उठने लगे हैं. यहां देखिए वीडियो.

आरजेडी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “नायक नहीं खलनायक है तू… सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह! नीतीश जी का दुलारा खलनायक अस्पताल में सिगरेट पीते हुए रीलबाजी कर रहा है.”

अनंत सिंह ने जेल से लड़ा था चुनाव

गौरतलब है कि अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी काफी सुर्खियों में रहे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय हुई हिंसा के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बावजूद उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

अब इस नए वीडियो के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या नियम सभी के लिए समान हैं. साथ ही यह भी चर्चा है कि क्या इस मामले में प्रशासन या सरकार की ओर से कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं.

यह भी पढ़ें- Anant Singh की जेल से कब तक होगी रिहाई? देखें

Bihar News Anant Singh
Advertisment