/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/20/bihar-news-65.jpg)
परेशान करता था दूल्हा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने शादी के 10 दिन बाद ही अपने पति से तंग आकर आत्महत्या कर ली. ये मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती चौक नूनफर का है, जहां ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती चौक नूनफर निवासी बृजभूषण प्रसाद के पुत्र आदित्य प्रसाद की शादी पारू थाना क्षेत्र की रहने वाली रूबी कुमारी से हुई थी. वहीं शादी के बाद से ही नवविवाहित महिला अपने पति के नशे से परेशान थी, जिसके बाद रविवार को लड़की के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली है.
इसके साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने लड़के पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ''शादी के दो रोज के बाद जब पुत्री अपने मायके पहुंची तो उसने बताया कि शादी के दिन से ही उसका पति रोज रात को शराब पीकर घर पहुंचता है और उसके साथ मारपीट करता है, जिसके बाद एक बार फिर लड़की के परिजनों ने समझा-बुझाकर लड़की को उसके ससुराल भेज दिया, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसकी लड़की की हत्या कर दी और लड़की को दिखावे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.''
यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान, 18 जिलों में लू का असर; पटना में 3 दिन में 24 लोगों की मौत
आपको बता दें कि इस मामले में ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों से सूचना मिली थी कि उसकी बच्ची की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर अस्पताल में रखा है, जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई तो लोगों ने बताया कि महिला की अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो गई थी. बता दें कि मामले की जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- शादी के बाद दूल्हा करता था परेशान
- 10 दिन बाद उठी दुल्हन की अर्थी
- सुन कर सबका उड़ा होश
Source : News State Bihar Jharkhand