बिजली के खंभे पर चढ़ी दूल्हे की कार, घटनास्थल पर पहुंच दुल्हन ने की शादी सम्पन्न

बिहार से आए दिन कुछ-न-कुछ ख़बरें हम सुनते रहते हैं, इसी बिच एक बार फिर बिहार के पूर्वी चंपारण से सड़क हादसे की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसको देख हर कोई हैरान है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
champaran news

सड़क दुर्घटना( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार से आए दिन कुछ-न-कुछ ख़बरें हम सुनते रहते हैं, इसी बिच एक बार फिर बिहार के पूर्वी चंपारण से सड़क हादसे की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसको देख हर कोई हैरान है. बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में  शादी करने जा रहा दूल्हा बहुत भाग्य से बचा. हादसे का शिकार हुई कार में दूल्हा समेत आधा दर्जन बाराती सवार थे. वहां मौजूद लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी बाराती और दूल्हे को सही सलामत बहार निकाल लिया गया, लेकिन घटना स्थल पर पहुंचने वाले हर आदमी ये देख कर हैरान रह गया कि सड़क पर चलने वाली कार बिजली के खंभे पर कैसे चढ़ गई?

Advertisment

यह भी पढ़ें: बारात देखने पहुंचे युवक के मुंह में अचानक लगी गोली, खुशियों में पसरा सन्नाटा

शीशा तोड़ दूल्हे को लोगों ने निकला बाहर

आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जगीरहा चौक के पास दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. कार पोल में ऐसे ठोकर मारी कि गाड़ी पोल के उपर पलट गयी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कार का पिछला हिस्सा पोल के सहारे ऊपर चढ़ गया. घटना गुरुवार रात दस बजे के करीब की है. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए. घटना के चश्मदीद पंचायत समिति सदस्य रंजीत यादव ने बताया कि हम दरवाजे पर ही थे कि जोर से पटकने की आवाज आई. फिर लोग दौडकर आए तो देखा कि दूल्हे सहित करीब आधा दर्जन बाराती गाड़ी में फंसे हुए थे फिर लोगों ने तुरंत इस घटने की जानकारी कुण्डवा चैनपुर पुलिस को देते हुए बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों के मदद से सभी को गाड़ी से निकालकर घोड़ासहन अस्पताल भेजा गया. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.

घटनासथ्ल पर पहुंच दुल्हन ने रचाई शादी 

साथ ही इस घटना की सूचना पाकर चैनपुर थाने के एसआई मुकेश कुमार और एएसआई सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार बारात जीता थाना क्षेत्र के सेमरी कोडरकट से झरोखर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर जा रही थी. सुंदरपुर के भीखर पासवान के पुत्री खुशबू की शादी थी. सूचना पर दुल्हन पक्ष के लोग पहुंचे और लड़के की शादी सम्पन्न कराई. इस घटना में एक बच्ची के मरने की भी चर्चा है. फिलहाल बिजली विभाग के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • बिजली के पोल पर चढ़ गई दूल्हे की कार
  • शीशा तोड़ दूल्हे को लोगों ने निकला बाहर
  • घटनासथ्ल पर पहुंच दुल्हन ने ऐसे रचाई शादी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Road Accident News Road Accident bihar latest news groom injured Bihar breaking Bihar News wedding groom
      
Advertisment