/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/19/murder-76.jpg)
पत्नी की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल नालंदा में 13 मार्च से लापता संगीता देवी का शव रविवार को पुलिस ने खेत से बरामद किया. संगीता देवी की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. बता दें कि महिला की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली थी. सिर, दो पैर और एक हाथ से कुचली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. संगीता के पति नीतीश कुमार पर हत्या का आरोप है, वह फिलहाल फरार है. मामला थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव का है. दरअसल, संगीता देवी गत 13 मार्च से लापता थी. इस दर्दनाक घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब कुछ ग्रामीण खेत में काम करने के जा रहे थे. जहां उन्हें महिला का शव दिखा, जिसके बाद इसकी सूचना सभी ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय थाने की पुलिस को भी दी गई. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड तक पहुंचा H3N2 वायरस का प्रकोप, जमशेदपुर में मिला पहला मरीज
टुकड़ों में मिली बॉडी पार्ट
आपको बता दें कि घटनास्थल से मृत महिला का पत्थर से कुचला हुआ सिर, दोनों पैर, एक हाथ और शरीर के अन्य टुकड़े को बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि शव को कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया होगा और फिर हड्डियों को इधर-उधर छोड़ दिया गया है. शव के टुकड़े एक-दूसरे से 50 से 100 मीटर की दूरी पर बरामद किया गए हैं, वहीं अन्य अंगों की भी तलाश की जा रही है. इस घटना को लेकर हिलसा डीएसपी कृष्णा मुरारी ने बताया कि, ''नीतीश कुमार की पत्नी संगीता देवी 13 मार्च से लापता थी और संगीता देवी के मायके वाले उसकी तलाश में पुरंदरपुर पहुंचे, जहां संगीता देवी के पति ने बताया कि उसने उसे इलाज के लिए कहीं भेजा था और कभी-कभी बहाने बनाने लगता कि संगीता देवी कहीं चली गई है.''
पति को है नशे की लत
आपको बता दें कि संगीता देवी के पति नीतीश कुमार को नशे कि लत है और नशे को लेकर अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी और जमकर मारपीट होती रहती थी. इस बात को लेकर ग्रामीणों का भी कहना है कि, ''हमेशा नीतीश कुमार नशे में धुत रहता है. संगीता देवी के बेटे ने बताया कि उसकी मां पिछले 13 मार्च से गायब थी. ग्रामीणों ने भी जब नीतीश कुमार से पत्नी के नहीं रहने की वजह पूछी तो नीतीश ने सभी को कभी इलाज के लिए भेजने की बात बतलाई तो कभी कुछ कह कर गुमराह करता रहा. बता दें कि वर्ष 2006 में नूरसराय थाना क्षेत्र के झामा बारा गांव निवासी संगीता देवी की शादी थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी नीतीश कुमार से हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बेटे हैं. एक बेटा प्रिंस कुमार जो 12 साल का है, जबकि दूसरा बेटा प्रियांशु कुमार जो 10 का है. वर्तमान में संगीता देवी का पति नीतीश कुमार घर से फरार है, वह बिहारशरीफ में मजदूरी का काम करता है.
नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था ये काम
इस पूरे खतना कर्म को लेकर नीतीश के पिता ने बताया कि, ''उसका बेटा अक्सर बहू से ससुराल के पैसों को लेकर झगड़ा करता था और यही कारण है कि वह अपने बेटे से दूर रहते हैं.'' दरअसल, ससुराल से पैसे लाने को लेकर नीतीश कुमार हमेशा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए पत्नी के गहने बेचता था. वहीं, इस पूरे प्रकरण में बड़े बेटे का कहना है कि, ''उसके पिता हमेशा उसकी मां को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.'' इधर, इन सारे मामले को लेकर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि, ''पति ने पत्नी की हत्या कर शव को क्षत-विक्षत कर फेंक दिया है. अब इन सारे प्रकरण में एसडीपीओ हिलसा के नेतृत्व में पुलिस की टीम जांच में जुट हुई है. एफएसएल व डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटना की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी हो रही है. जल्द से जल्द आरोपी को ढूंढ लिया जाएगा.
Source : News State Bihar Jharkhand