रोहतास: बेटे के मुंडन से पहले उठी पिता-मामा की अर्थी, गांव में छाया मातम

बिहार के रोहतास से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है. दरअसल रोहतास के नोखा से यूपी के विंध्याचल जा रहा एक परिवार दर्दनाक कार हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई, 4 महिलाएं घायल हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
accident news

उठी पिता-मामा की अर्थी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के रोहतास से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है. दरअसल रोहतास के नोखा से यूपी के विंध्याचल जा रहा एक परिवार दर्दनाक कार हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई, 4 महिलाएं घायल हैं, सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. मृतकों की पहचान विशंभरपुर गांव के 32 वर्षीय राजकिशोर चौधरी, उनके 5 वर्षीय बेटे आरुष चौधरी और 22 वर्षीय शैलेश कुमार के रूप में हुई है. साथ ही घायलों में श्रद्धा देवी (40), खुशबु कुमारी (19), राधिका देवी (65) और रुचि चौधरी (16) को गंभीर चोटें आई हैं. शैलेश कुमार राजकिशोर चौधरी के साले हैं. साथ ही ये सभी महिलाएं भी राजकिशोर चौधरी के परिवार से हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग आरूष चौधरी के मुंडन के लिए विंध्याचल जा रहे थे. चंदौली के पास जीटी रोड फोरलेन पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई. घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद विशंभरपुर गांव में सन्नाटा पसर गया है, बाकी परिजन आनन-फानन में मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisment

मुंडन के लिए जा रहे थे विन्ध्याचल, रास्ते में हुआ हादसा

आपको बता दें कि परिवार पांच साल के बेटे के मुंडन संस्कार के लिए सुबह-सुबह विंध्याचल के लिए रवाना हुआ था. इसी क्रम में चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर कार पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर पीछे से एक ट्रक से टकरा गई. चालक दीपक पटेल ने चंदौली पुलिस को बताया है कि गाड़ी चलाते समय उसे झपकी आ गई थी, इसलिए यह हादसा हुआ. कार में उनके अलावा सात लोग सवार थे. ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था, पीछे से कार ने उसमें टक्कर मार दी. एयर बैग खुलते ही ड्राइविंग सीट पर बैठे दीपक पटेल बाल-बाल बच गए और बाहर गिर गए. सूचना मिलने पर पहुंची चंदौली पुलिस ने कार में फंसे शवों को गैस कटर से कटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: Corona Cases in Bihar: बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 139 नए मामले; 731 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

इसके साथ ही आपको बता दें कि राजकिशोर चौधरी एक किसान हैं. उनकी पत्नी पुलिस में हैं और उत्तर बिहार में तैनात हैं, छुट्टी न मिलने के कारण वह अपने बेटे के मुंडन के लिए विंध्याचल नहीं जा सकीं. हादसे में राजकिशोर चौधरी की मां राधिका देवी, बहन श्रद्धा देवी, ननद खुशबू कुमारी और भांजी रुचि चौधरी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को इलाज के लिए बनारस के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • बेटे के मुंडन से पहले उठा पिता-मामा कि अर्थी 
  • यूपी में रोहतास परिवार की कार का एक्सीडेंट
  • गांव में छाया मातम 

Source : News State Bihar Jharkhand

Rohtas Accident News Bihar Hindi News Bihar Crime Crime Bihar Breaking News Crime Bihar Crime hindi news Rohtas Bihar News Crime news Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment