बिहार के राजधानी से एक पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने 26 अप्रैल को राजधानी में हुई ढाई महीने की बच्ची अंशी की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस शख्स ने उस बच्ची की हत्या की वो कोई और नहीं बल्कि उसका पिता था. दरअसल, शुक्रवार को पुलिस ने बच्ची की मां काजल देवी और पिता भरत यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, दोनों से 8 से 9 घंटे तक पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की.
आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात पुलिस ने काजल को पूछताछ के बाद छोड़ दिया, लेकिन वह भरत यादव से पूछताछ करती रही, पहले भरत यादव ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, इसके साथ ही जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी हकीकत सामने आ गई. इस घटना को लेकर भारत यादव ने पुलिस को बताया कि, ''आंशी के दिल में बचपन से छेद था. इसलिए उसके इलाज पर लाखों खर्च कर दिए थे. फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा.''
साथ ही उसने बताया कि, ''आंशी के इस बिमारी में काफी पैसा खर्च हो गया था, जिसके चलते वह कर्ज में डूब गया था, उसने अपनी पत्नी के गहने तक गिरवी रख दिए थे, लेकिन बच्ची ठीक नहीं हो पाई थी.'' साथ ही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पिता ने बताया कि, ''बेटी के बिमारी में इलाज करवा कर वह कंगाल हो चुका था और उसे मारने के अलावा उसके पास कोई और चारा नहीं था इसलिए उसकी हत्या कर दी. वहीं पिता ने बताया कि उनका एक और बेटा है और उसे पढ़ा-लिखाकर जिंदगी की गाड़ी को आगे ले जाने का फैसला किया.''
पिता ने ऐसे की हत्या
इस घटना को लेकर भरत यादव ने बताया कि, ''बेटा काजल के साथ सो रहा था और बच्चा भी इस दौरान वहां मौजूद था, जब पत्नी बाथरूम गई तो उसने अंशी को उठा लिया और पहले से तैयार फंदे में बांधकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने आंशी को डालडा के डब्बे में छिपा दिया. पत्नी बाथरूम से लौटी तो बेटी की तलाश करने लगी। बेटी के नहीं मिलने पर वह रोने लगी, जिसके बाद पिता ने भी बच्ची को ढूंढ़ने का नाटक किया. परिजनों के दबाव में उन्होंने थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो डालडा के डिब्बे से बच्ची का शव निकाला गया. ऐसे इस मामले का खुलासा हुआ.'' फिलहाल पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- पिता ही निकला बीमार बेटी का का हत्यारा
- बेटी के दिल में था छेद इसलिए ले ली जान
- पुलिस ने किया खुलासा
Source : News State Bihar Jharkhand