बिहार में अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी, चुनाव से पहले CM नीतीश ने किया वादा

Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नीतीश और केंद्र सरकार राज्य के लिए नई-नई योजनाओं का तोहफा दे रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने वादा किया है अगले पांच साल में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे.

Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नीतीश और केंद्र सरकार राज्य के लिए नई-नई योजनाओं का तोहफा दे रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने वादा किया है अगले पांच साल में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Nitish Kumar CM Bihar

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार Photograph: (X@NitishKumar)

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी राजनीतिक दल लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार अगले पांच साल में राज्य के एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देगी. सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को अगले पांच वर्षों में राज्य में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की.

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार ने 2020-2025 की अवधि के लिए अपने निर्धारित पिछले लक्ष्य को दोगुना करते हुए कहा कि, राज्य सरकार 2020-2025 के 50 लाख युवाओं को रोज़गार देने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. सीएम ने कहा कि इन पांच सालों में सरकार ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को रोज़गार प्रदान किया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, इस नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, औद्योगिक क्षेत्रों पर विशेष ज़ोर देते हुए निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इसके लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.

सीएम नीतीश ने एक्स पर किया पोस्ट

सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक राज्य में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है और लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है, और 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी/रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निश्चित रूप से प्राप्त किया जाएगा."

सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, "अगले पांच वर्षों (2025 से 2030) के लिए, हम एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां और रोजगार प्रदान करके 2020-25 के लक्ष्य को दोगुना करने का लक्ष्य रख रहे हैं. इसे प्राप्त करने के लिए, निजी क्षेत्र में, विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में, नई नौकरी और रोजगार के अवसर भी पैदा किए जाएंगे. इस उद्देश्य के लिए, एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है."

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha: कसाब को फांसी चढ़ाने वाले वकील को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए किया नॉमिनेट, इन लोगों को भी किया मनोनीत

ये भी पढ़ें: बिहार SIR में मिले नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग, ECI ने जांच के बाद नाम शामिल न करने का दिया संकेत

Nitish Kumar Assembly Election CM Nitish Kumar bihar-assembly-election government jobs
      
Advertisment